प्रधानमंत्री मोदी ने की ताबड़तोड़ रैलियां, कांग्रेस पर साधा निशाना

जबलपुर/सीधी/काशी : चौथे चरण के चुनाव में कोई भी दल किसी तरह की कोई नहीं रखना चाह रहा है. सभी दलों ने पूरी ताकत झोंकते हुए शुक्रवार को ताबड़तोड़ रैलियां की. वाराणसी में नामांकन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के जबलपुर और सीधी में जनसभा की. सीधी में उन्होंने मप्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2019 2:10 AM

जबलपुर/सीधी/काशी : चौथे चरण के चुनाव में कोई भी दल किसी तरह की कोई नहीं रखना चाह रहा है. सभी दलों ने पूरी ताकत झोंकते हुए शुक्रवार को ताबड़तोड़ रैलियां की. वाराणसी में नामांकन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के जबलपुर और सीधी में जनसभा की.

सीधी में उन्होंने मप्र में पिछले दिनों सीएम कमलनाथ से जुड़े लोगों के यहां आइटी छापों में मिले रकम पर निशाना साधते हुए कहा कि जो चोरी करता है, वही पकड़ा जायेगा, अगर मोदी गलती करता है तो आयकर को मोदी के घर पर भी रेड करनी चाहिए.
जबलपुर में मोदी ने कांग्रेस पर चोरी और सीनाजोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग अपने को मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बताते हैं और कहते हैं कि हमें क्यों पकड़ा, याद रखना चाहिए देश का कानून हरेक के लिए समान होता है.
मोदी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग चर्चा करते हैं तो यही कि कांग्रेस वाले के यहां छापे क्यों पड़े. मोदी ने कहा कि रेड करना मोदी का काम नहीं है.
वहीं, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषणों पर निशाना साधा. कांग्रेस ने कहा कि चुनाव में मिल रही हार से भाजपा घबरा गयी है. प्रधानमंत्री लोगों से दोस्ती करने आगे रहे हैं. यह दोस्ती नहीं आनेवाले समय में बहुमत जुटाने का जरिया है. बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को यूपी के जालौन में एक सभा की.
मायावती ने कहा कि इस चुनाव में आप लोग नमो नमो करने वालों की छुट्टी करने वाले हैं. मायावती के साथ चुनावी सभा कर रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के साथ-साथ यूपी के सीएम योगी पर भी हमले किये. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम ने मोदी पर लोगों को डराने का आरोप लगाया.

Next Article

Exit mobile version