Loading election data...

रेप के आरोपी जिस प्रत्याशी का मायावती ने किया बचाव, वो हो गया फरार, दर्ज है दर्जनों केस

वाराणसी:यूपी के मऊ जिले के घोसी लोकसभा सीट से गठबंधन के बसपा प्रत्याशी अतुल राय पर बलिया निवासी एक युवती ने रेप का आरोप लगाते हुए एक मई को वाराणसी में मुकदमा दर्ज कराया. मुकदमा दर्ज होने के बाद से अतुल फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलग अलग जगहों पर लगातार छापेमारी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2019 1:00 PM

वाराणसी:यूपी के मऊ जिले के घोसी लोकसभा सीट से गठबंधन के बसपा प्रत्याशी अतुल राय पर बलिया निवासी एक युवती ने रेप का आरोप लगाते हुए एक मई को वाराणसी में मुकदमा दर्ज कराया. मुकदमा दर्ज होने के बाद से अतुल फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलग अलग जगहों पर लगातार छापेमारी कर रही है. गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद से ही अतुल भूमिगत हो गए है. पुलिस उनके करीबियों पर नजर रख रही है। सूत्रों के अनुसार बसपा प्रत्याशी हाइकोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक लगाने की जुगत में है.

बता दें कि अतुल राय पर रेप का आरोप लगने पर बसपा प्रमुख मायानती ने बचाव किया था. उन्होंने अतुल राय के खिलाफ कार्रवाई को सत्ता का दुरुपयोग करार दिया था. ट्वीट कर कहा था कि बीएसपी महिलाओं का सम्मान करती है, लेकिन चुनाव के समय बीजेपी सत्ता का दुरुपयोग कर बीएसपी को बदनाम करने पर तुली हुई है. घोसी में पार्टी प्रत्याशी अतुल राय के साथ भी ऐसा ही किया जा रहा है.

मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी और गाजीपुर के भांवरकोल थाना के बीरपुर निवासी अतुल राय के खिलाफ बीते बुधवार की रात वाराणसी के लंका थाने में यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा की तहरीर पर दुष्कर्म सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया था. पूर्व छात्रा ने अपने फेसबुक वॉल पर आरोपों को लेकर एक वीडियो भी अपलोड किया है. छात्रा का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

युवती ने लंका थाने में दर्ज मुकदमे में बताया कि अतुल राय 2015 से 2018 तक लंका स्थित एक अपार्टमेंट में उसके साथ दुष्कर्म करते रहे.साथ ही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी देते थे. किसी तरह से हिम्मत कर के युवती ने लंका पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई. बता दें कि मुख्तार अंसारी इस समय पंजाब की जेल में बंद हैं। वहीं, अतुल राय के दामन में भी कई आपराधिक दाग लगे हैं. वाराणसी के कई पुलिस स्टेशनों में अतुल राय के नाम पर कई मुकदमे दर्ज हैं।

Next Article

Exit mobile version