25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान से पहले पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र को दिया संदेश, पढ़िए खास बातें

नयी दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मतदाताओं के नाम खास संदेश दिया है. मंगलवार को वीडियो संदेश जारी कर उन्होंने कहा कि पांच सालों में काफी काम हुआ, लेकिन काशी के विकास की रफ्तार रुकनी नहीं चाहिये. उन्होंने विकास योजनाओं […]

नयी दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मतदाताओं के नाम खास संदेश दिया है. मंगलवार को वीडियो संदेश जारी कर उन्होंने कहा कि पांच सालों में काफी काम हुआ, लेकिन काशी के विकास की रफ्तार रुकनी नहीं चाहिये. उन्होंने विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए लोगों से रेकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की. बता दें कि वाराणसी में 19 मई को मतदान होना है.

पीएम मोदी ने कहा कि वाराणसी का सिर्फ विकास नहीं हो रहा है, आध्यात्मिक उन्नति भी हो रही है. कहा कि विदेशी राष्ट्र प्रमुख भी काशी की आध्यात्मिकता की तारीफ करते हैं. इसके बाद पीएम ने काशी के लिए लिखी अपनी कविता का जिक्र भी किया, ‘मैंने जब काशी के बारे में लिखने के लिए कलम उठाई तो ज्यादा कुछ नहीं लिख सका, सिर्फ यही लिखा… पुरातन, पुनीत, परिमल काशी अडिग, अप्रतिम, अविरल काशी, निरंतर निर्विघ्न निर्मल काशी, विशिष्ट, विकसित, विमल काशी.’
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में हमने काशी में बहुत कुछ किया है, लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है. पीएम ने विकास की गति को जारी रखने की अपील करते हुए कहा, ‘अभी रुकना नहीं है और बहुत आगे जाना है. पिछली बार जब नामांकन के लिए मैं आया था तब रोड शो के दौरान आपने ही कहा था कि आप मत आइये. आज हर काशीवासी नरेंद्र मोदी बनकर चुनाव लड़ भी रहा है और लड़ा भी रहा है, मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है. हर काशीवासी सब कुछ जानता है कि क्या करना है, क्या नहीं करना है.
पीएम ने कहा कि वोट देने अवश्य जायें, वोट करने के लिए सभी को प्रेरित भी करें. सारा देश उस दिन काशी की तरफ देखेगा. अपनी परंपरागत वेश-भूषा, गाजे-बाजे के साथ निकलें. गर्मी बढ़ रही है इसलिए अपनी सेहत का ध्यान रखिएगा. मेरा तो आग्रह रहेगा कि पहले मतदान फिर जलपान. मतदान के बाद सेल्फी जरूर लें, सेल्फी को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. यह देखकर मन को एक बहुत बड़ा आनंद होगा. यह मेरे लिए नहीं, नरेंद्र मोदी के लिए भी नहीं, काशी के लिए मतदान में भी नया रेकॉर्ड बनाना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें