वाराणसी
Advertisement
काशी ने दोहराया फैसला, मोदी को ही फिर से चुना
वाराणसी नरेंद्र मोदी, भाजपा वोट मिले : 674664 वोटों का अंतर : 479505 निकटतम : शालिनी यादव, सपा वाराणसी : वाराणसी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारी मतों से जिताया है. इस बार उन्हें 479505 वोटों की बढ़त मिली है. उन्होंने सपा की शालिनी यादव को 479505 वोटों के अंतर से हराया. […]
नरेंद्र मोदी, भाजपा
वोट मिले : 674664
वोटों का अंतर : 479505
निकटतम : शालिनी यादव, सपा
वाराणसी : वाराणसी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारी मतों से जिताया है. इस बार उन्हें 479505 वोटों की बढ़त मिली है. उन्होंने सपा की शालिनी यादव को 479505 वोटों के अंतर से हराया. मोदी की जीत का यह अंतर 2014 के चुनाव के मुकाबले 1,07,721 वोट अधिक है. 2014 के चुनाव में नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को 371784 वोटों के अंतर से हराया था.
इस बार मोदी को 674664 वोट मिले, जबकि शालिनी यादव को 195159 वोट मिले. कांग्रेस के अजय राय ने 2014 के मुकाबले इस बार अपने प्रदर्शन में जबर्दस्त सुधार किया. हालांकि वह इस बार भी तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें 152456 ही वोट मिले. 2014 से तुलना करें, तो मोदी को 581022 तथा केजरीवाल को 209238 वाेट मिले थे. कांग्रेस के अजय राय उस चुनाव में भी मैदान में थे और उन्हें केवल 75614 वोट मिले थे.
इस बार भी तीसरे नंबर पर रह गये. बहरहाल, नरेंद्र मोदी की जीत पर यहां कार्यकर्ताओं ने जम कर जश्न मनाया और मिठाइयां बांटीं. लोग ढोल-नगाड़ों के साथ सड़कों पर उतरे और खुशी जतायी. हालांकि वाराणसी में मोदी की जीत पहले से तय मानी जा रही थी. उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को कमजोर मान कर भाजपा के नेता-कार्यकर्ता जीत के अंतर को बढ़ाने को लेकर कोशिश में लगे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement