वाराणसीः लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. लगातार दूसरी बार वाराणसी से सांसद निर्वाचित होने पर पीएम मोदी ने जनसभा में क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ताओं का आभार जताया. बड़ालालपुर स्थित
दीनदयाल हस्तकला संकुल में पीएम मोदी ने हर-हर महादेव के जयकारे के साथ अपने सम्बोधन की शुरुआत की. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये हिन्दुस्तान के लोकतंत्र की एक बहुत बड़ी घटना है जब यहां के लोगों ने चुनाव को जीत-हार के लिए नहीं बल्कि लोक पर्व की तरह समझा, लोक शिक्षा का माध्यम समझा. इस चुनाव की सभी कसौटियों पर आप डिस्टिंक्शन मार्क्स के साथ पास हुए हैं, इसलिए आप सभी अभिनंदन के पात्र हैं. मोदी ने कहा कि शायद ही कोई उम्मीदवार चुनाव के समय इतना निश्चिंत होता होगा, जितना मैं था. इस निश्चिंतता का कारण आपका परिश्रम और काशीवासियों का विश्वास था. नतीजे और मतदान दोनों समय मैं निश्चिंत था और बड़े मौज के साथ केदारनाथ में बाबा के चरणों में बैठ गया था. उन्होंने कहा कि ‘हम लोकत्रंत में विश्वास रखने वाले लोग हैं. जहां-जहां हमें मौका मिला है, वहां विपक्ष की आवाज को महत्व दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि कई राज्यों में हमारे सैकड़ों कार्यकर्ताओं की राजनीतिक विचारधारा के कारण हत्याएं हुई है. हमारे देश में राजनीतिक छुआछूत दिनों दिन बढ़ती जा रही है. कई जगह भाजपा का नाम लेते है ही अस्पृश्यता का माहौल बनाया जाता है. हम दो बातों को लेकर चलने का प्रयास करते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव में प्रशासन को भी काफी परेशानी हुई. पूरे विश्व का मीडिया जगत भी आया था, जिन्हें यहां के स्थानीय मीडिया ने सपोर्ट किया मैं उनका भी आभार प्रकट करता हूं. इस चुनाव में जब मेरा कार्यकर्ताओं से मिलना हुआ था तब मैंने कहा था कि इस चुनाव में नामांकन भले ही एक नरेन्द्र मोदी का हुआ हो, लेकिन चुनाव हर घर का नरेन्द्र मोदी लड़ेगा. इस पूरे चुनाव अभियान को आपने चलाया. मैं काशी के हर कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने इस चुनाव को जय और पराजय के तराजू से नहीं तौला. उन्होंने इस चुनाव को लोक शिक्षा, लोक संस्कृति, लोक समर्पण का पर्व माना. इसमें कोई कमी ना रहे इसके लिए घर-घर गए. आप हर कसौटी पर डिक्टिशन मार्क से पास हुए हैं. यहां की बेटियों ने स्कूटी पर जो यात्रा निकाली उससे पूरे देश में एक मैसेज गया.
पीएम मोदी ने कहा कि आज भले ही मैं काशी से बोल रहा हूं, लेकिन पूरा उत्तरप्रदेश कोटी-कोटी धन्यवाद का पात्र है. आज पूरे देश को लोकतंत्र की निष्ठा प्रदर्शित कर रहा है. 2014, 2017 हो या 2019 की ये हैट्रिक छोटी नहीं है. यूपी देश की दिशा क्या होगी ये सोचता भी है और देश को उस पर चलने के लिए प्रेरित भी करता है. तीन-तीन चुनाव में जीत के बाद भी पॉलीटिक्ल पंडितों की आंखें नहीं खुलती है तो ऐसे पंडितों की सोच 20वीं सदी की है ना की 21वीं सदी की. चुनाव परिणाम वो एक गणित होता है जिसको 200 वोट मिले हैं जिसे 201 मिले हैं तो वो ही विजेता हो. चुनाव का गणित इसी आधार पर चले हैं. पॉलीटिक्ल पंडितों को सोचना होगा कि चुनाव की गणित के आगे भी एक केमेस्ट्री भी होती है, जो सारे गुणा-भाग और अंकगणित को पराजित कर देती है.
पीएम मोदी ने कहा कि हम वो लोग हैं जो हम जैसे हैं दुनिया हमें वैसा हमें देख ना लें. वे दो काम करती हैं कि किसी भी हालत में हमारे प्रति प्रसेपशन ना बने, इसके लिए वे झूठ बोलते हैं और तर्क-कुतर्क करते हैं. ये 70 साल तक चला है. पॉलीटिक्ल पंडितों की सोच है कि पॉलीटिक्ल अबाउट द प्रसेप्शन. उन्होंने ये सोचने की जरूरत है कि पारदर्शिता और परिश्रम से उन्हें परास्त किया जा सकता है. ऐसी नकारात्मक सोच के बीच हमें सकारात्मकता को ले जाना है. सरकार और संगठन के बीच तालमेल बहुत बड़ी ताकत होती है. भाजपा ने इसे बखूबी सफलता से निभाया है. सरकार नीति बनाती है और संगठन रणनीति बनाता है.
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार का काम है कार्य करना. तो एक तरफ तो कार्य होता है जब उसमें कार्यकर्ता जुड़ जाता है तो ये करिश्मा हो जाता है. इसलिए वर्क और वर्कर दोनों वन्डर के लिए कैटेलिक एजेंट हैं. सरकार ने बहुत काम किया और ये कार्यकर्ता है जिसने ये विश्वास पैदा किया कि ये तो अभी शुरुआत है.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं जो गलत सोच रखते हैं कि वे नये सिरे सो सोचना शुरू करें. कमियां हम में भी होगी, लेकिन हमारी नीयत साफ है. देश में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए भाजपा ने हमेशा अपना दायित्व निभाया. चाहे हम सत्ता में आए हो उसके बाद भी. नहीं तो कई पार्टी सत्ता में आने के बाद विपक्ष ही नहीं रहता, जबकि हम सत्ता में आते हैं तो विपक्ष अस्तित्व में आता है. संविधान हमें जिम्मेदारी देता है कि एक भी क्यों ना हो उसकी आवाज को सुना जाए. एक और है जो वोट बैंक की राजनीति ने कुचल दिया है. देश के गरीब लोगों की आवाज को आने नहीं दिया गया. वोट बैंक की राजनीति के प्रभाव में उनकी आवाज को नहीं सुना गया.
पीएम मोदी ने कहा कि हम वो लोग हैं जो भारत की विरासत को लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं. हम दो बातों को लेकर चलना चाहते हैं अपनी महान विरासत और आधुनिक भारत. कुंभ के मेले को लेकर सोच को यूपी के मुख्यमंत्री ने बदला है. हम कल्चर पर भी ध्यान देते हैं जो हम 21वीं सदी को भी ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं. हम 11वीं नम्बर की अर्थव्यवस्था से यात्रा शुरू की थी जो अब 6वें नम्बर पर पहुंच गए हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि लगातार हमारा वोट प्रतिशत बढ़ रहा है. ये पॉलीटिक्ल पंडित कह रहे हैं कि हम हिन्दी हार्टलेन है. हम हर जगह से जीत कर आ रहे हैं. चुनाव जीतना अलग बात है. 2022 से आजादी के 75वीं सालगिरह है. अधिकारों की बात तो हमने कर ली. अब हम पांच साल में नई सोच के साथ आगे बढ़ना है. जो भी सरकारी है वो आपका है. हमें सोचना है कि उसे ताकत कैसे दें. पीएम मोदी ने सरकारी सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाने को लेकर भी कटाक्ष किया. उन्होंने पद्मश्री हीरालालजी को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को हाथ जोड़कर धन्यवाद किया.
लाइव अपडेट्स:
– राजनीतिक पंडित हमें अभी भी हिन्दी पट्टी की पार्टी के रूप में देखते हैं. नॉर्थ ईस्ट में हम सरकार चला रहे हैं. कर्नाटक में हम सबसे बड़े दल के रूप में मौजूद हैं. लद्दाख से हमारे सांसद चुनकर आते हैं लेकिन राजनीतिक पंडितों के लिए हम हिन्दी पट्टी की पार्टी हैंः पीएम मोदी
– बस की सीट फाड़ने वालों और पान की पीक थूकने वालों पर चुटकी लेते हुए पीएम मोदी ने कहा- कुछ लोग पान की पीक थूककर बोलते हैं भारत माता की जय. ऐसे कैसे भारत माता की जय होगी? जो भी चीज सरकारी है वह देश की हर व्यक्ति का हैः पीएम मोदी
– योग हो, रामायण सर्किट, बुद्ध सर्किट हो ये सब देश की महान विरासत है. अयोध्या में दिवाली मनाने से किसने रोका था भाई? सिर्फ नागा साधुओं के झुंड वाले कुंभ के परसेप्शन को योगी जी की सरकार ने बदला है: पीएम मोदी
-हम दो बातों को लेकर चलने का प्रयास करते हैं. पहला – भारत की महान विरासत, दूसरा – आधुनिक विजन, हमें हमारे कल्चर को भी बरकरार रखना है और वर्तमान स्थिति का भी ध्यान रखना है: पीएम मोदी
-हम लोकत्रंत में विश्वास रखने वाले लोग हैं. जहां-जहां हमें मौका मिला है, वहां विपक्ष की आवाज को महत्व दिया है, जनता के अविश्वास के कारण उनकी संख्या चाहे कम ही क्यों न हो: पीएम मोदी
– आज देश के राजनीतिक कैनवास पर ईमानदारी से रग-रग में लोकतंत्र को जीने वाला कोई दल है, तो वो भाजपा है. हम शासन में आते है तब भी लोकतंत्र की सबसे ज्यादा परवाह करते हैं: पीएम मोदी
-कई राज्यों में हमारे सैकड़ों कार्यकर्ताओं की राजनीतिक विचारधारा के कारण हत्याएं हुई है. हमारे देश में राजनीतिक छुआछूत दिनों दिन बढ़ती जा रही है. कई जगह भाजपा का नाम लेते है ही अस्पृश्यता का माहौल बनाया जाता है: पीएम मोदी
– जैसे दो शक्ति हैं नीति और रीति , जैसे दो शक्ति हैं नीति और रणनीति , जैसे दो शक्ति हैं पारदर्शिता और परिश्रम, जैसे दो शक्ति हैं वर्क एंड वर्कर वैसे ही दो संकट भी हमने झेले हैं और वो दो संकट हैं – राजनीतिक हिंसा और राजनीतिक अस्पृश्यता: पीएम मोदी
– पश्चिम बंगाल, केरल, त्रिपुरा और कश्मीर में हमारे कार्यकर्ताओं की राजनीतिक हत्याएं हुईं. इन जगहों पर एक तरह से हिंसा को मान्यता दे दी गई. देश में राजनीतिक छुआछूत बढ़ती जा रही है. आज भी बीजेपी को अछूत समझा जाता हैः पीएम मोदी
– सरकार का काम है कार्य करना और इसलिए एक तरफ सरकार का कार्य हो और उसमें जब कार्यकर्ता जुड़ जाता है तो ‘कार्य+कार्यकर्ता’ वो एक ऐसी ताकत है जो करिश्मा करती है: पीएम मोदी
-पारदर्शिता और परिश्रम दो ऐसी चीजें हैं जो हर परसेप्शन को परास्त करने का साहस रखते हैं. आज हिंदुस्तान ने ये कर के दिखाया है. पारदर्शिता और परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है: पीएम मोदी
-देश में समाज शक्ति की जो केमिस्ट्री है. आदर्शों, संकल्पों की जो केमिस्ट्री है वो कभी-कभी सारे गुणा-भाग को, अंक गणित को पराजित कर देती है. इस चुनाव में अंक गणित को केमिस्ट्री ने पराजित किया है: पीएम मोदी
-चुनाव परिणाम तो एक गणित होता है. 20वीं सदी के चुनावों के हिसाब-किताब भी गणित और अंकगणित के दायरे में चले होंगे, लेकिन 2014, 2017 और 2019 के चुनाव में देश के राजनीतिक विश्लेषकों को मानना होगा कि अर्थमैटिक के आगे भी केमिस्ट्री होती है: पीएम मोदी
– यूपी में जीत की हैट्रिक लगी है. उत्तर प्रदेश देश की राजनीति को एक नई दिशा दे रहा है. 2014 हो, 2017 हो या 2019 हो, ये हैट्रिक छोटी नहीं है. उत्तर प्रदेश के गांव का गरीब व्यक्ति भी देश की सही दिशा के बारे में सोचता भी है और उस दिशा में चलता भी है: पीएम मोदी
– मैं काशी के संगठन से जुड़े लोगों का, हर कार्यकर्ता का और हर समर्थक का इस बात के लिए आभार करता हूं कि उन्होंने इस चुनाव को जय-पराजय के तराजू से नहीं तोला. उन्होंने चुनाव को लोक संपर्क, लोक संग्रह, लोक समर्पण का पर्व मानाः पीएम मोदी
– यहां की बेटियों ने जो स्कूटी यात्रा निकाली उसकी पूरे देश में और सोशल मीडिया में बड़ी चर्चा है, स्कूटी पर बैठकर हमारी बेटियों ने पूरी काशी को अपने सिर पर बैठा लिया था: पीएम मोदी
– इस चुनाव की सभी कसौटियों पर आप डिस्टिंक्शन मार्क्स के साथ पास हुए हैं, इसलिए आप सभी अभिनंदन के पात्र हैं: पीएम मोदी
– मैं काशी के संगठन से जुड़े लोगों का, हर कार्यकर्ता का और हर समर्थक का इस बात के लिए आभार करता हूं कि उन्होंने इस चुनाव को जय-पराजय के तराजू से नहीं तोला. उन्होंने चुनाव को लोक संपर्क, लोक संग्रह, लोक समर्पण का पर्व माना: पीएम मोदी
– इस चुनाव में जब कार्यकर्ताओं के साथ मेरा मिलना हुआ था तो उस दिन मैंने कहा था कि यहां पर शायद नामांकन तो एक नरेन्द्र मोदी का हुआ होगा, लेकिन ये चुनाव हर घर का नरेन्द्र मोदी लड़ेगा, हर गली का नरेन्द्र मोदी लड़ेगा: पीएम मोदी
– इस चुनाव में अलग-अलग दलों के साथी और निर्दलीय साथी जो मैदान में थे, उनका भी मैं आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने पूरी गरिमा के साथ काशी के चुनाव अभियान को आगे बढ़ाया. मैं सभी अन्य उम्मीदवारों का मन से अभिनंदन करता हूं: पीएम मोदी
– शायद ही कोई उम्मीदवार चुनाव के समय इतना निश्चिंत होता होगा, जितना मैं था. इस निश्चिंतता का कारण आपका परिश्रम और काशीवासियों का विश्वास था. नतीजे और मतदान दोनों समय मैं निश्चिंत था और बड़े मौज के साथ केदारनाथ में बाबा के चरणों में बैठ गया था: पीएम मोदी
– एक महीने पहले जब मैं यहां था, जिस आन-बान-शान के साथ काशी ने एक विश्व रूप दिखाया था, वो सिर्फ काशी या यूपी को प्रभावित करने वाला नहीं था, उसने पूरे देश को प्रभावित किया थाः पीएम मोदी
-मैं भी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते पार्टी और कार्यकर्ता जो आदेश करते हैं उसका पालन करने का मैं भरसक प्रयास करता हूं: पीएम मोदी
-कार्यकर्ताओं के आदेश का पालन करता हूं. कार्यकर्ताओं का संतोष यही हमारा जीवनमंत्र हैः पीएम मोदी
– पीएम मोदी ने हर हर महादेव के उद्घोष के साथ शुरू किया संबोधन
– भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बाद पीएम मोदी आये मंच पर
– मोदी जी के पिछले पांच साल के कार्यकाल में गंगा के घाट देखिए, एयरपोर्ट से काशी के रोड को देखिए, बिजली के तारों को जमीन के भीतर डालने का काम देखिए, सीवर योजना को देखिए, हर योजना में डिटेल प्लानिंग से काम किया गया है: अमित शाह
– गुजरात के सीएम के रूप में जब मोदी जी ने शपथ ली तब अखबारों ने लिखा था कि मोदी जी को शासन का अनुभव नहीं है. मोदी जी ने भी सरलता से कहा था कि मुझे शासन का अनुभव नहीं है. आज विश्व ने स्वीकारा कि भारत का सबसे सफल मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हैं: अमित शाह
– बाबा विश्वनाथ को अपनी मंडली के साथ पहली बार देश के सामने लाने का काम किया गया है. अब तक बाबा विश्वनाथ के अकेले दर्शन होते थे. मोदी जी ने उनके पूरे दरबार को देश के सामने लाने का काम किया है: अमित शाह
-आप सभी बहुत भाग्यशाली हैं कि मोदी जी जैसे जनप्रतिनिधि काशी के कार्यकर्ताओं को मिला है. मोदी जी मणिनगर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने थे और फिर मुख्यमंत्री बने. जब उन्होंने ये पद छोड़ा तब मणिनगर देश का सबसे विकसित विधानसभा क्षेत्र था: अमित शाह
– देश के इतिहास में शायद ही कोई चुनाव ऐसा हुआ होगा, जिसमें कोई प्रत्याशी अपने नामांकन के बाद वहां की जनता पर भरोसा करके वापस आ गया होगा. आपने पीएम मोदी का ये भरोसा कायम रखाः अमित शाह
– अमित शाह ने कहा कि काशी के लिए तय हुआ था कि बीजेपी के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी होंगे. मोदी के नामांकन के पहले काशी दर्शन, रोड शो और गंगा आरती का कार्यक्रम था. रोड शो में जो प्रचंड जनसमर्थन दिखा तो, तभी तय हो गया था कि चुनाव परिणाम क्या आने वाला है.
– सीएम योगी का संबोधन समाप्त, अब भाजपा अध्यक्ष करेंगे संबोधन
– प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के हर योजनाओं पर काम हुआ। यहीं वजह रही कि जाति से ऊपर उठकर लोगों ने मोदी जी के लिए वोटिंग कीः सीएम योगी
– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने नेतृत्व से एक बार फिर साबित कर दिया कि मोदी है को मुमकिन हैः सीएम योगी
– दीनदयाल हस्तकला संकुल में अपने संबोधन के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा- मैं पीएम मोदी का काशी में अभिनंदन करता हूं. काशी की इस धरती पर मैं महानायक का स्वागत करता हूं.
– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया. जनता को अभी कर रहे संबोधित
– थोड़ी ही देर में भाजपा कार्यकर्ताओं का आभारजताएंगे पीएम मोदी
– हस्तकला संकुल में मौजूद भाजपा कार्यकर्ता और भीड़ लगा रही मोदी-मोदी के नारे
— हस्तकला संकुल पहुंचे पीएम मोदी, साथ में अमित शाह और सीएम योगी भी हैं मौजूद
– हस्तकला संकुल में कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद, काशीवासियों का जताएंगे आभार, बड़ी घोषणा की उम्मीद
– पीएम मोदी का काफिला बड़ालालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल के लिए निकला
-काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूजा के बाद पुजारियों ने बताया कि 303 कमलों से बनाई गई तीन मालाएं प्रधानमंत्री ने शिवलिंग पर अर्पण की. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में 303 सीटें जीती है इसलिए ऐसा किया गया.
– दर्शन पूजन के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर से निकले पीएम मोदी,
– काशी विश्वनाथ मंदिर में काशी विश्वनाथ की आराधना के दौरान पीएम मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंदिर में रहे.
– वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी ने पूजन शुरू किया
– काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, गर्भ गृह में करेंगे षोडसोपचार पूजन
– पीएम मोदी का काफिला काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचा
– अपनी कार से हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहे पीएम मोदी
– पुलिस लाइन से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक सड़क के किनाऱे खड़े लोग लगा रहे मोदी मोदी के नारे
– पीएम मोदी एयरपोर्ट से काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए निकले
वाराणसीः लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड जीत के बाद शपथ ग्रहण (30 मई) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच चुके हैं. वह एयरपोर्ट से बाबा विश्वनाथ और शहर कोतवाल काल भैरव मंदिर जा रहे हैं जहां दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद दूसरी बार सांसद चुनने के लिए जनता और कार्यकर्ताओं का आभार जताएंगे. यह पहला मौका है जब नरेंद्र मोदी बतौर कार्यवाहक प्रधानमंत्री काशी में हैं. पीएम के आगमन के मद्देनजर पूरे काशी में उत्सव जैसा महौल है. जगह जगह पर सजावट की गयी है. कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके स्वागत के लिए भगवा रंग के गुब्बारों से सजावट की गयी है, तो फूलों की बारिश का इंतजाम भी किया गया है. रास्ते में बटूक खड़े होकर मंत्रोच्चार कर रहे हैं.
#WATCH Varanasi: Prime Minister Narendra Modi waves at people on his way to Kashi Vishwanath temple. pic.twitter.com/BIeoXzlwua
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 27, 2019
Prime Minister Narendra Modi arrives in Varanasi. He will offer prayers at the Kashi Vishwanath temple today and hold a meeting with party workers later today. pic.twitter.com/35oirBCFOa
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 27, 2019
वह काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद बड़ा लालपुर स्थित पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. बेहतर काम करने वाले प्रदेश से लेकर जिले तक के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करेंगे. वाराणसी प्रशासन और पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार, पूरा कार्यक्रम करीब चार घंटे का होगा. यह पहला मौका है जब नरेंद्र मोदी बतौर कार्यवाहक प्रधानमंत्री काशी में होंगे. उनके स्वागत के लिए भगवा रंग के गुब्बारों से सजावट की गई है, तो फूलों की बारिश का इंतजाम भी किया गया है.
प्रधानमंत्री ने रविवार को गुजरात जाकर अपने मां का आशीर्वाद लिया था और वह आजा बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर 30 मई को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र और यहां इस चुनाव में उन्हें यहां से 4.79 लाख वोटों के अंतर से बड़ी जीत मिली है. पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को खुद काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर तैयारियों का जायजा लिया. इससे पहले जिलाधिकारी और एसएसपी भी तैयारियों का मुआयना कर चुके हैं. पीएम मोदी जहां से भी गुजरेंगे, वहां भारी तादाद में सुरक्षाकर्मी, अर्धसैनिक बल और विशेष सुरक्षा दल तैनात किए गए हैं.
प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन जाएंगे. यहां से वह काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे. जगह-जगह पीएम के स्वागत की तैयारी की गयी है. पूरे रास्ते को झंडा-बैनर से पाटा गया है.छतों से पुष्पवर्षा की भी तैयारी है. सड़कों की मरम्मत और साफ सफाई के लिए कर्मचारियों को लगाया गया है. इससे पहले रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां अफसरों के साथ बैठक कर पीएम के आगमन की तैयारियों के अलावा विकास कार्यों की समीक्षा की.