मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में भीषण गर्मी और उमस से कारण अलग-अलग प्राथमिक विद्यालयों में सात बच्चे बेहोश हो गये. एक बच्चे की नाक से खून निकलने लगा. सभी बच्चों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.
जिला मुख्यालय ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के अरहेरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में तीसरी कक्षा के छात्र अंकित की नाक से अचानक खून बहने लगा. उसे तुरंत उपचार के लिए ले जाया गया. हाइ-वे थाना क्षेत्र के बिरजापुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में प्रार्थना के समय पांचवीं कक्षा की छात्रा संजना बेहोश होकर गिर गयी.
छात्रा को पानी पिलाया गया और सामान्य होने पर फिर उसे घर भेज दिया गया. इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय चंद्र नगर में भी पांच बच्चों के बेहोश होने की सूचना है. इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजयवीर सिंह ने बताया कि गर्मी के कारण बच्चों की तबीयत खराब हो रही है.
कुछ बच्चों को तो प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि अन्य को अस्पताल ले जाना पड़ा. कई बच्चों की हालत स्कूल से घर लौटते वक्त स्कूल वैन में बिगड़ गयी. शिक्षाधिकारी ने बताया कि गर्मी से स्कूलों में बच्चों के बेहोश होने की जानकारी मिली है, लेकिन अब मौसम में काफी बदलाव आ गया है.
सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि ऐसी स्थिति में बच्चों का तुरंत उपचार करायें और घटना की जानकारी बेसिक शिक्षा कार्यालय और बच्चे के परिजन को दें.