सोनभद्र गोली कांडः मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए उम्भा पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
सोनभद्रः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को वाराणसी हवाईअड्डे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और फिर सड़क मार्ग से सोनभद्र जिले के उम्भा गांव के लिए रवाना हो गई. सोनभद्र के उम्भा गांव में प्रियंका उन दस गोंड आदिवासियों के परिवारों से मुलाकात करेंगी जिन्हें पिछले माह एक भूमि विवाद के चलते गोली […]
सोनभद्रः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को वाराणसी हवाईअड्डे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और फिर सड़क मार्ग से सोनभद्र जिले के उम्भा गांव के लिए रवाना हो गई. सोनभद्र के उम्भा गांव में प्रियंका उन दस गोंड आदिवासियों के परिवारों से मुलाकात करेंगी जिन्हें पिछले माह एक भूमि विवाद के चलते गोली मार दी गई थी.
चुनार के किले पर मुझसे मिलने आए उभ्भा गाँव के पीड़ित परिवारों के सदस्यों से मैंने वादा किया था कि मैं उनके गाँव आऊँगी।
आज मैं उभ्भा गाँव के बहनों-भाइयों और बच्चों से मिलने, उनका हालचाल सुनने-देखने, उनका संघर्ष साझा करने #सोनभद्र जा रही हूँ।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 13, 2019
उनसे मिलने के बाद प्रियंका वापस वाराणसी आएंगी और यहां से देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रियंका गांधी उम्भा गांव में प्रभावित परिवारों से विकास कार्यों के बारे में बात करेंगी और घटना के बाद उनकी सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा उठाए कदमों की जानकारी लेंगी. यूपी के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने प्रयंका के इश दौरे को पोलिटिकल स्टंट करार दिया है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता सिर्फ बड़ी बड़ी बाते करते रहे हैं लेकिन हकीकत सबके सामने है. कांग्रेस के नेता सिर्फ और सिर्फ जनता की आंखों में धूल झोंकते रहे हैं. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रियंका गांधी को सोनभद्र का दौरा पश्चाताप के साथ करना चाहिए. जिस तरह से उन्होंने इस मुद्दे को जमीन अधिग्रहण से जोड़ा है उससे कांग्रेस खुद कटघरे में खड़ी होती है. लेकिन वो सोचते हैं कि वो सिर्फ या मीडिया ट्रायल या पोलिटकल सुर्खियों बटोरने के लिए कर रही हैं.