Advertisement
काशी विश्वनाथ मंदिर में लागू हुआ ड्रेस कोड, पैंट-शर्ट-जीन्स-टॉप पहने लोगो को दूर से ही दर्शन
वाराणसीः उज्जैन के महाकाल मंदिर और दक्षिण भारत के मंदिरों के तर्ज पर ही वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में अब श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू होगा. नए ड्रेस कोड के मुताबिक पैंट, शर्ट और जीन्स टॉप पहने लोग दूर से ही दर्शन कर पाएंगे. स्पर्श दर्शन के लिए अब पुरुषों को धोती कुर्ता […]
वाराणसीः उज्जैन के महाकाल मंदिर और दक्षिण भारत के मंदिरों के तर्ज पर ही वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में अब श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू होगा. नए ड्रेस कोड के मुताबिक पैंट, शर्ट और जीन्स टॉप पहने लोग दूर से ही दर्शन कर पाएंगे. स्पर्श दर्शन के लिए अब पुरुषों को धोती कुर्ता और महिलाओं को साड़ी पहनना अनिवार्य होगा.
बाबा विश्वनाथ का स्पर्श दर्शन मंगला आरती से लेकर मध्याह्न आरती से पहले तक मिलेगा। मकर संक्रांति के बाद नई व्यवस्था लागू की जाएगी. रविवार को कमिश्नरी सभागार में मंदिर प्रशासन और काशी विद्वत परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया. विद्वत परिषद ने अर्चकों के लिए भी ड्रेस कोड निर्धारित करने का सुझाव मंदिर प्रशासन को दिया.
उन्होंने कहा कि अर्चकों के लिए चौबंदी और बगलबंदी वाली ड्रेस निर्धारित की जाए. इससे भीड़ में भी वह आसानी से पहचाने जा सकेंगे. विद्वानों के इस प्रस्ताव को जल्द लागू कराने पर सहमति जताई गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement