वाराणसी में नामांकन के दिन पहले पहुंचे 3 एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर, व्यय-आचार संहिता के उल्लघंन पर रखेंगे नजर
यूपी विधानसभा चुनाव में होने वाले व्यय का ब्यौरा और आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए तीन एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर वाराणसी पहुंच गए हैं. वे प्रत्याशियों और उनके समर्थकों पर मतदान तक होने वाले सभी खर्चों पर नजर रखेगी.
UP Chunav 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव में अब खर्चों को लेकर होने वाली आय व्यय के हिसाब को अचार संहिता के अनुपालन के दायरे में लाने के लिए नामांकन के एक दिन पहले ही तीन एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर वाराणसी पहुंच गए हैं. एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर के पास यहां की सिम होगी और वे नामांकन से लेकर मतदान तक हर एक प्रत्याशियों पर नजर रखेंगे. इसके तहत चाय- नाश्ता, पेट्रोल सहित हर खर्चे को अचार संहिता के दायरे में लाने की कोशिश होगी.
निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी पूरी तरह से जुटे हुए हैं. इसकी जिम्मेदारी 3 अधिकारियों को सौंपी गई है. चुनाव आयोग की तरफ से भेजे गए एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर को वाराणसी के आठ विधानसभा में अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. जिसमे सुशांत कुमार आईआरएस 2005 बैच को पिंडरा, अजगरा, शिवपुर विधानसभा की जिम्मेदारी मिली है.
वहीं पशुपति नाथ पांडेय 1994 बैच को रोहनिया, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी दक्षिणि पर नजर रहेगी. जबकि उमेश कुमार अग्रवाल 2009 बैच को कैंट और सेवापुरी विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों को चुनाव आयोग के निर्देश के क्रम में जो भी व्यवस्थाएं दी जानी है, वो उपलब्ध करा दी गई हैं.
रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी