वाराणसी में 5 प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी को लेकर राय ने मोदी पर निशाना साधा
वाराणसी : कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पिंडरा से कांग्रेस विधायक और मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लडने वाले अजय राय ने कहा कि किरहिया इलाके में पानी की सही आपूर्ति की मांग को लेकर […]
वाराणसी : कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पिंडरा से कांग्रेस विधायक और मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लडने वाले अजय राय ने कहा कि किरहिया इलाके में पानी की सही आपूर्ति की मांग को लेकर बीते 26 मई को धरना देने के लिए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि अगली सुबह जब इस मामले को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मदद से जिला अदालत में ले जाया गया तो गिरफ्तार किए गए लोगों को रिहा कर दिया गया.
उधर, भेलूपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक जायसवाल ने कहा कि पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था क्योंकि उन्होंने धरना देने के लिए पुलिस से अनुमति नहीं ली थी. भाजपा के स्थानीय नेता संजय भारद्वाज ने राय के आरोपों को खारिज किया.