Loading election data...

पैसे चुराते पकडे गए काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी

वाराणसी : यहां काशी विश्वनाथ मंदिर के एक पुजारी को मंदिर प्रशासन ने चढावे के पैसे चुराने के आरोप में निलंबित कर दिया है. सीसीटीवी फुटेज में पुजारी पैसे चुराते दिखे जिसके बाद यह कदम उठाया गया. काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कुमार अवस्थी ने पुजारी गनपत झा को चढावे के पैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2015 11:09 PM

वाराणसी : यहां काशी विश्वनाथ मंदिर के एक पुजारी को मंदिर प्रशासन ने चढावे के पैसे चुराने के आरोप में निलंबित कर दिया है. सीसीटीवी फुटेज में पुजारी पैसे चुराते दिखे जिसके बाद यह कदम उठाया गया. काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कुमार अवस्थी ने पुजारी गनपत झा को चढावे के पैसे मंदिर के दानपात्र में न डालकर स्वयं रख लेने के मामले में कल निलंबित कर दिया.

मंदिर प्रशासन ने चौक थाने में इसकी लिखित शिकायत भी की है. चौक थाने के एसएचओ अशोक कुमार सिंह ने बताया, मंदिर प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज देखते हुए 31 जुलाई को पाया कि गर्भगृह में अपनी ड्यूटी के दौरान पुजारी कथित रुप से भक्तों द्वारा चढाए गए चढावे को मंदिर के दानपात्र में डालने के स्थान पर उन्हें अपने पॉकेट में डाल रहे हैं.

सिंह ने कहा, हम सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं, उसके बाद पुजारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि पुजारी ने उनपर लगे आरोपों को खारिज किया और कहा कि उन्हें जानबूझ कर निशाना बनाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version