आजम खां से लगता है डर : अमर सिंह

मिर्जापुर: पूर्व सपा नेता एवं राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री आजम खां द्वारा भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शिकायत संयुक्त राष्ट्र से करने पर चुटकी लेते हुए आज कहा कि वह चाहते हैं कि खां को अमेरिकी हवाई अड्डे पर अमर्यादित तलाशी की स्थिति का सामना दोबारा ना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 8:05 PM
मिर्जापुर: पूर्व सपा नेता एवं राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री आजम खां द्वारा भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शिकायत संयुक्त राष्ट्र से करने पर चुटकी लेते हुए आज कहा कि वह चाहते हैं कि खां को अमेरिकी हवाई अड्डे पर अमर्यादित तलाशी की स्थिति का सामना दोबारा ना करना पडे.
सिंह ने विंध्याचल में ‘अमर सिंह फैन्स क्लब’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में आजम खां द्वारा भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शिकायत संयुक्त राष्ट्र से करने सम्बन्धी सवाल पर तंज भरे लहजे में कहा ‘‘आजम साहब कद्दावर नेता हैं. मैं उनके बारे में अब कोई टिप्पणी करने की हिमाकत नहीं कर सकता. मुझे उनसे बहुत डर लगता है.’ सिंह ने कहा ‘‘एक बार मैं पार्टी हित में आजम खां के खिलाफ बोला था, तब उन्होंने मुझे और जयप्रदा को पार्टी से निकलवा दिया था. अब मेरी दो बेटियां हैं, मुझे डर है कि अबकी बार बोलूंगा तो कहीं वह मुझे दुनिया से ही न निकलवा दें. मुझसे उनके बारे में कुछ न बुलवाइये. मुझे बख्श दीजिये .’
हालांकि उन्होंने कहा ‘‘आजम खां संयुक्त राष्ट्र जाना चाहते हैं. इसके लिये उन्हें उसकी हवाई अड्डे पर जाना पडेगा जहां इससे पहले उनके वस्त्र उतरवाकर तलाशी ली गयी थी. क्या वह दोबारा संयुक्त राष्ट्र जाना चाहते हैं. मैं चाहता हूं कि उनके बदन पर कपडे बने रहें.’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि पहले जब सपा सरकार ने भारत अमेरिका परमाणु करार किया था तब हमारी आलोचना की गयी थी. अब मोदी वही काम कर रहे हैं और उनकी तारीफ की जा रही है. इससे पहले, सिंह ने जयप्रदा और फिल्म निर्देशक बोनी कपूर के साथ विंध्यवासिनी देवी के दर्शन किये.

Next Article

Exit mobile version