14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री आज रात वाराणसी पहुंचेंगे : रविदास मंदिर, बीएचयू का दौरा करेंगे

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात अपने लोकसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे जहां वह 15वीं सदी के दलित कवि श्री रविदास के जयंती समारोहों में हिस्सा लेंगे . इसके अलावा वह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में कल दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे.संशोधित प्रोटोकॉल के मुताबिक प्रधानमंत्री कोलकाता से वाराणसी हवाई अड्डा पर पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री सुबह में […]

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात अपने लोकसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे जहां वह 15वीं सदी के दलित कवि श्री रविदास के जयंती समारोहों में हिस्सा लेंगे . इसके अलावा वह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में कल दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे.संशोधित प्रोटोकॉल के मुताबिक प्रधानमंत्री कोलकाता से वाराणसी हवाई अड्डा पर पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री सुबह में रविदास मंदिर का दौरा करेंगे. इस आध्यात्मिक मंदिर का दलितों के दिल में विशेष स्थान है. यहां वह आयंगर ( सामूहिक रसोईघर में तैयार भोज) में हिस्सा लेंगे.
मोदी ‘रविदास’ संप्रदाय के प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात कर सकते हैं जिसमें मुख्यत: पंजाब के सिख हैं जो वाराणसी में जन्मे आध्यात्मिक कवि के अनुयायी हैं.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी समुदाय के सिखों को लुभाने के उद्देश्य से मंदिर का दौरा कर सकते हैं. उनकी नजर आगामी पंजाब चुनावों पर है.
मंदिर के निर्माण में समुदाय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और प्रत्येक वर्ष पूर्वी उत्तरप्रदेश के इस शहर में श्री रविदास की जयंती मनाई जाती है जिसमें पंजाब से बडी संख्या में श्रद्धालु शिरकत करते हैं.मंदिर में कुछ समय बिताने के बाद मोदी बीएचयू जाएंगे जहां वह दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे.
इससे पहले विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को मानद डॉक्टरेट की उपाधि से विभूषित करने की इच्छा जताई. बहरहाल मोदी ने इस पेशकश को ठुकरा दिया जिन्होंने कहा कि ‘‘इस तरह की डिग्री हासिल करने की उनकी कोई नीति नहीं है.’ प्रधानमंत्री वाराणसी हवाई अड्डे से कल दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें