15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर प्रदेश में भाजपा को मिलेगा दो तिहाई बहुमत : अमित शाह

बस्ती : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्र में पूर्ण बहुमत से पार्टी की सरकार बनवाने का श्रेय उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को देते हुए भरोसा दिलाया है कि उनकी पार्टी राज्य में सपा-बसपा का प्रभावशाली विकल्प देगी. शाह ने आज यहां किसान डिग्री काॅलेज में आयोजित गोरखपुर मंडल के पार्टी […]

बस्ती : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्र में पूर्ण बहुमत से पार्टी की सरकार बनवाने का श्रेय उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को देते हुए भरोसा दिलाया है कि उनकी पार्टी राज्य में सपा-बसपा का प्रभावशाली विकल्प देगी. शाह ने आज यहां किसान डिग्री काॅलेज में आयोजित गोरखपुर मंडल के पार्टी बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘केंद्र में भाजपा को मिले पूर्ण बहुमत का श्रेय उत्तर प्रदेश के लोगों को जाता है…उत्तर प्रदेश में सपा का विकल्प बसपा नहीं बन सकती…केवल भाजपा ही सपा बसपा का विकल्प दे सकती है.’ पार्टी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन को वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भी दोहराने का आह्वान करते हुए शाह ने कहा कि हमें भरोसा है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी को दो तिहाई से अधिक सीटें मिलने वाली हैं.

शाह ने कहा, ‘‘15 साल तक प्रदेश में सपा और बसपा ने बारी बारी से राज किया है अब एक मौका भाजपा को भी मिलना चाहिए.’ भाजपा अध्यक्ष ने दस दिन के भीतर बसपा के दोबड़े नेताओं स्वामी प्रसाद मौर्य और आरके चौधरी के पार्टीछोड़ जाने की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘बसपा में भगदड़ मची है…एक दिन ऐसा भी आ सकता है कि इसकी मुखिया मायावती पार्टी में अकेली ही रह जायें.’ अखिलेश यादव सरकार को कानून एवं व्यवस्था के मोर्चे पर घेरते हुए शाह ने कहा कि उनकी सरकार केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को नीचे तक पहुंचने में बाधाएंखड़ी कर रही हैं. उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार की योजनाएं उत्तर प्रदेश की आम जनता तक नहीं पहुंच पा रही है, इसलिए कि बीच में सपा सरकार बैठी है.’ लोगों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सरकारी जमीन को गरीबों और वंचितों को उपलब्ध कराने के बजाए गुंडों और माफियाओं को दे रही है. उनका इशारा मथुरा के जवाहर बाग कांड की ओर था.

उन्होंने गोरखपुर में प्रस्तावित ‘एम्स’ की स्थापनामें हो रहे विलंब के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदारी बताते हुए तंज किया कि अब इसके लिए मुख्यमंत्री को परेशान होने कीजरूरत नहीं है. भाजपा इसका रास्ता निकाल लेगी.

शाह ने दोहराया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाये बिना मोदी सरकार की तमाम विकास योजनाओं का लाभ आम जनता तक नहीं पहुंच पायेगा.

उन्होंने 11 बंद चीनी मिलों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश मेें हर स्तर पर भ्रष्टाचार व्याप्त है. भाजपा अध्यक्ष ने प्रदेश की जनता से प्रधानमंत्री मोदी का हाथ मजबूत करने की अपील करते हुए कहा कि मोदी सरकार जनहित के लिए काम कर रही है, जबकि प्रदेश में सपा सरकार में भू माफियाओं का राज चल रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चाहते है कि उत्तर प्रदेश का विकास हो, घर घर बिजली पहुंचे और युवकों को रोजगार के लिए बाहर न जानापड़े और उन्हें यहीं पर रोजगार के पर्याप्त अवसर प्राप्त हो.

शाह ने मोदी सरकार से पहले दस साल तक केंद्र की सत्ता में रही कांग्रेसनीत यूपीए सरकार को घोटालों की सरकार करार देते हुए सपा बसपा को भी उसके लिए बराबर का जिम्मेदार ठहराया, जो यूपीए सरकार का समर्थन करती रही थी.

उन्होंने कहा, ‘‘यूपीए सरकार में आकाश, पाताल, जल, जमीन की सतह से लेकर जमीन के नीचे तक भ्रष्टाचार फैला रहा और सपा, बसपा का उसे समर्थन प्राप्त था.’ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘राहुल गांधी पूछ रहे है कि मोदी सरकार ने दो साल में क्या किया…हम गर्मी के कारण विदेश भ्रमण पर गये राहुल बाबा को बताना चाहते है कि हमारी पार्टी की पहली उपलब्धि यह है कि हमने देश को बोलने वाला प्रधानमंत्री दिया है.’ उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम लिए बिना कहा, ‘उनका प्रधानमंत्री तो केवल पार्टी (कांग्रेस) अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से ही बात करता था.’ शाह ने कहा, ‘हमने एक निर्णायक और पारदर्शी सरकार दी…हमारे विरोधी भी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा सके.’ उन्होंने कहा, ‘राहुल बाबा आप यह पूछ रहे है कि हमने क्या किया…यूपीए सरकार में 12 लाख करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था.’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेशी दौरों का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि विदेशों में उन्हें जो सम्मान मिल रहा है वह केवल प्रधानमंत्री अथवा भाजपा को नहीं मिल रहा, बल्कि उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ जनता को मिल रहा है, जिन्होंने उन्हें प्रधानमंत्री बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें