20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सपा-बसपा हैं ”राहु…केतु”, इनके रहते उप्र का विकास संभव नहीं : अमित शाह

मऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और मुख्य प्रतिपक्षी दल बसपा की तुलना ‘राहु…केतु’ से करते हुए आज यहां कहा कि इनके रहते प्रदेश का विकास नहीं हो सकता.शाह ने पूर्वांचल में असर रखने वाली भारतीय समाज पार्टी और भाजपा की एक संयुक्त रैली को […]

मऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और मुख्य प्रतिपक्षी दल बसपा की तुलना ‘राहु…केतु’ से करते हुए आज यहां कहा कि इनके रहते प्रदेश का विकास नहीं हो सकता.शाह ने पूर्वांचल में असर रखने वाली भारतीय समाज पार्टी और भाजपा की एक संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘सपा, बसपा ‘राहु…केतु’ की तरह है. इनके रहते उत्तर प्रदेश का विकास नहीं हो सकता.’ प्रदेश में सत्तारूढ़ सपा सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी की सरकार में देश में चला विकास का रथ यूपी में अटक गया है.

यूपी की सरकार विकास होने ही नहीं देना चाहती.’ रोजी रोटी की तलाश में पूर्वांचल के युवकों के दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों को होने वाले ‘पलायन’ की ओर इशारा करते हुए शाह ने कहा, ‘‘आप गुजरात जाइए महाराष्ट्र जाइए वहांपूर्वांचल के युवकबड़ी संख्या में काम करते मिलेंगे. वे रोजी की तलाश में घर बार और परिवार को छोड़ कर बाहर जाने को मजबूर हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘पूर्वांचल के युवकों के पसीने से देश का विकास होता है. मगरपूर्वांचल का विकास नहीं होता. पूर्वांचल को समृद्ध करना है तो उन्हें यहीं पर रोजगार देना होगा…पूर्वांचल से पलायन रोकना है…यह काम सपा बसपा और कांग्रेस नहीं कर सकते.’ उन्होंने कहा कि सपा बसपा ने बीस साल तक प्रदेश में राज किया, मगर गरीबों के लिए कुछ नहीं किया.

शाह ने बसपा के संस्थापक कांशीराम की तो प्रशंसा की, मगर इसकी मुखिया मायावती पर हमला बोला और कहा, ‘‘कांशीराम का मन साफ था….मगर मायावती ने पिछड़ों और दलितों के वोट को नोट छापने की मशीन बना दिया है.’ भाजपा अध्यक्ष ने मंच पर मौजूद रहे भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओेम प्रकाश राजभर की ओर इशारा करते हुए कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में जब राजभर हमारे साथ नहीं थे, तब भाजपा ने प्रदेश की 80 में से 73 सीटें जीती थी अब जब यह भी साथ आ गये है तो ‘मुलायम सिंह जी’ सोचो आगे (विधानसभा चुनाव में) क्या होने वाला है.

उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश सरकार नौकरी देती है तो पहले जाति पूछती हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा जाति और धर्म का भेद किये बिना सबको अवसर देने की बात करती है. हमारा मंत्र है ‘सबका साथ, सबका विकास’.

शाह ने दोहराया कि उत्तर प्रदेश मेंसाढ़े तीन मुख्यमंत्री काम कर रहे है. उन्होंने कहा, ‘अखिलेश यादव, सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव, दो चाचा (शिवपाल सिंह यादव और रामगोपाल सिंह यादव) आधा-आधा मिल कर एक और आधे मुख्यमंत्री हैं आजम खां. ‘ उन्होंने पिछले दिनों मुख्तार अंसासी की पार्टी कौमी एकता दल के सपा में विलय और फिर उसके विलय को निरस्त करने के घटनाक्रम को नाटक बताते हुए कहा, ‘सपा में मुख्तार जैसे लोगों की कमी नहीं है. सबको निकाल देंगे तो पार्टी ही नहीं बचेगी.’ उत्तर प्रदेश के विकास के लिए भाजपा सरकार लाने कोजरूरी बताते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश को देश का नंबर एक प्रदेश बनाना चाहते है, उनके हाथों को मजबूत कीजिए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel