18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में कांग्रेस के पक्ष में होगा चमत्कार : बब्बर

वाराणसी : उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख राज बब्बर ने आज आशा जतायी कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी के पक्ष में चमत्कार होगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने हमेशा आश्चर्यचकित किया है यह 2004 हो, 2007 हो, 2012 हो या 2017, इस बार वे कांग्रेस के पक्ष में […]

वाराणसी : उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख राज बब्बर ने आज आशा जतायी कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी के पक्ष में चमत्कार होगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने हमेशा आश्चर्यचकित किया है यह 2004 हो, 2007 हो, 2012 हो या 2017, इस बार वे कांग्रेस के पक्ष में चमत्कार करने वाले हैं. बब्बर यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के रोड शो में शामिल होने आये थे.

यूपी में चमत्कार होगा-बब्बर

यह पूछे जाने पर कि क्या रोड शो और अन्य कार्यक्रम कांग्रेस की मदद कर पाएंगे, उन्होंने कहा कि आश्वस्त रहिए, हम जनता के बीच हैं. सोनिया यहां इस पवित्र श्रावण मास में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने और उनका आर्शीवाद लेने आयी हैं. पिछले कुछ दिनों में पार्टी का यह तीसरा बड़ा कार्यक्रम है. इससे पहले 27 साल यूपी बेहाल दिल्ली कानपुर बस यात्रा और लखनऊ में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ राहुल गांधी का संवाद सत्र आयोजित किया जा चुका है.

सोनिया का हुआ शानदार स्वागत

इससे पहले छह किलोमीटर लंबे रोड शो के लिए यहां आयी सोनिया का पार्टी कार्यकर्ताओं ने शानदार स्वागत किया. लाल बहादुर शास्त्री बाबतपुर हवाई अड्डे से सर्किट हाउस तक उनके काफिले में पांच हजार मोटरसाइकिल सवार शामिल हुए. रोड शो को सफल बनाने तथा इस राज्य के पूर्वी क्षेत्र में चुनाव प्रचार शुरु करने के लिए पार्टी ने बड़े बड़े बैनर . पोस्टर लगाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें