काशी वासियों को सात योजना सप्तऋृषि की तरह विकास की दिशा दिखायेगी : मोदी

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में ‘ऊर्जा गंगा परियोजना’ की आधारशिला रखी. इस कार्यक्रम में उन्होंने करोड़ों की कई अन्य परियोजना जिनमें दोहरी रेल लाइन, वाराणसी पर डाक टिकट, शहरी गैस वितरण प्रणाली का भी उद्धाटन किया. लगभग सात योजनाएं आज लागू की गयी है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 4:22 PM

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में ‘ऊर्जा गंगा परियोजना’ की आधारशिला रखी. इस कार्यक्रम में उन्होंने करोड़ों की कई अन्य परियोजना जिनमें दोहरी रेल लाइन, वाराणसी पर डाक टिकट, शहरी गैस वितरण प्रणाली का भी उद्धाटन किया. लगभग सात योजनाएं आज लागू की गयी है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मुझे फोन पर यहां के साथियों ने बताया की हमने छोटी दिवाली मना ली है.

देश के जवानों ने जिस तरह से कार्रवाई की उससे काशी वालों ने छोटी दिवाली मना ली है इसके लिए मैं आपका दिल से आभार व्यक्त करता हूं. कई वर्षोें के बाद सवा सौ करोड़ देश वासियों सेना को यह अहसास कराने में सफल हुए कि आपके साथ पूरा देश सफल हुआ है. हम अपने परिवार के साथ दिवाली मनायेंगे. यह तभी संभव है जब सेना का जवान हमारे सुख चैन के लिए खुद को खपा देता है. इस दिवाली में अपनों को जिस तरह शुभकामनाएं देते हैं सेना के जवानों को दिपावली का संदेश भेजकर लगाव का अहसास करायें.देश के सुरक्षा बलों को हर पल लगना चाहिए कि देशवासियों को हम पर गर्व है.

ऊर्जा मंत्री धमेन्द्र प्रधान ने इस मौके पर कहा कि इस नगरी का इतिहास बहुत पुराना है. यह शंकराचार्य की, संस्कृत हिंदी की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धरती है. प्रधानमंत्री शुरू से मानते हैं कि जबतक पूर्वी भारत का विकास नहीं होगा, तबतक भारत का विकास नहीं होगा. समय आ गया है कि अब इस कार्य को मूर्त रूप दिया जाये. पीएम के नेतृत्व में देश का मान सम्मान बढ़ा है.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने सुकन्या समृद्धि योजना के लाभुकों के बीच प्रमाणपत्र वितरित किया. साथ ही कई गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन भी उपलब्ध कराया.

Next Article

Exit mobile version