उत्तर प्रदेश के विकास के लिए सपा सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत : अमित शाह
आजमगढ़ : आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास के लिए यह जरूरी है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बने. हम पूर्वांचल से विकास की शुरुआत करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सपा सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. इस सरकार […]
आजमगढ़ : आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास के लिए यह जरूरी है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बने. हम पूर्वांचल से विकास की शुरुआत करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सपा सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. इस सरकार ने किसानों का प्रीमियम नहीं भरा. अखिलेश सरकार केंद्र की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचने नहीं दे रही है.
उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें शहीदों की शहादत दलाली नजर आ रही है. जबकि मोदी सरकार हर वर्ग के उत्थान में जुटी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करती है. हमने उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया.
उन्होंने नोटबंदी पर बोलते हुए कहा कि इस निर्णय से कालाधन को रोकने पर लगाम कसेगी. विरोधियों को यह मौका लग रहा है और वे इसका विरोध कर रहे हैं. जबकि जनता हमें इस निर्णय के लिए बधाई दे रही है. उन्होंने कहा कि यूपी की किसी को चिंता नहीं ना बहन जी और ना अखिलेश यादव प्रदेश का विकास चाहते हैं, वे प्रदेश को गर्त में ले जाना चाहते हैं.