हिंदी- भोजपुरी के प्रसिद्ध लेखक विवेकी राय का वाराणसी में निधन

वाराणसी : हिंदी और भोजपुरी के प्रसिद्ध लेखक विवेकी राय का आज वाराणसी में निधन हो गया. वे 92 वर्ष के थे. वे मूलपुर से गाजीपुर के रहने वाले थे. उन्होंने 50 से अधिक पुस्तकों की रचना की. वे ललित निबंध और कथा साहित्य के रचयिता थे. उनकी रचनाएं ग्रामीण पृष्ठभूमि का बहुत ही सुंदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 10:15 AM

वाराणसी : हिंदी और भोजपुरी के प्रसिद्ध लेखक विवेकी राय का आज वाराणसी में निधन हो गया. वे 92 वर्ष के थे. वे मूलपुर से गाजीपुर के रहने वाले थे. उन्होंने 50 से अधिक पुस्तकों की रचना की. वे ललित निबंध और कथा साहित्य के रचयिता थे. उनकी रचनाएं ग्रामीण पृष्ठभूमि का बहुत ही सुंदर चित्रण करती थी.

ललित निबंध विधा में इनकी गिनती आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी, विद्यानिवास मिश्र और कुबेरनाथ राय की परंपरा में की जाती है. मनबोध मास्टर की डायरी और फिर बैतलवा डाल पर इनके सबसे चर्चित निबंध संकलन हैं और सोनामाटी उपन्यास राय का सबसे लोकप्रिय उपन्यास है. इन्हें 2001 में महापंडित राहुल सांकृत्यायन पुरस्कार से और 2006 में यश भारती सम्मान से सम्मानित किया गया था.

उनकी प्रमुख रचनाएं थी:-
मनबोध मास्टर की डायरी
गंवाई गंध गुलाब
फिर बैतलवा डाल पर
आस्था और चिंतन
जुलूस रुका है
उठ जाग मुसाफ़िर

Next Article

Exit mobile version