20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी पर PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज केजरीवाल का हल्ला बोल

वाराणसी : नोटबंदी के फैसले के खिलाफ मोरचा खोल चुके दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवालबुधवारको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान आप संयोजक पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में नोटबंदी के पीछे की हकीकत वहां की अवाम को बतायेंगे. अरविंद […]

वाराणसी : नोटबंदी के फैसले के खिलाफ मोरचा खोल चुके दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवालबुधवारको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान आप संयोजक पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में नोटबंदी के पीछे की हकीकत वहां की अवाम को बतायेंगे. अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12.30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहरतीन बजे के करीब बेनियाबाग इलाके में सभा को संबोधित करेंगे.

गौर हो कि अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि वो नोटबंदी के फैसले के खिलाफ रैलियां कर वह लोगों केबीचजायेंगे. इससे पहले उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए केजरीवाल ने एक दिसंबर को मेरठ में नोटबंदी के खिलाफ एक रैली को संबोधित किया था. इसमें उन्होंने लोगों से भाजपा के खिलाफ वोट देने की बात कही थी.

वाराणसी में होने वाली रैली शहर के मुस्लिम बहुल बेनियाबाग इलाके में होगी, जिसमें केजरीवाल के साथ प्रदेश प्रभारी संजय सिंह और अन्य पार्टी नेता शामिल होंगे. बेनिया बाग में होने वाली सभा मेंकेजरीवाल लोगों को नोटबंदी के पीछे के वास्तविक कारणों से अवगत करायेंगे. वाराणसी के बाद केजरीवाल 18 दिसंबर को लखनऊ में भी इसी तरह की एक रैली को संबोधित करने वाले हैं.

केजरीवाल का कार्यक्रम
अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह सुबह की फ्लाइट से 12.30 बजे वाराणसी पहुचेंगे और बाबतपुर हवाई अड्डे से सीधा सर्किट हाउस जायेंगे. वहां से दोनों नेता सभा स्थल पर पहुंच अपनी बात रखेंगे. सभा के बाद केजरीवाल वापस दिल्ली लौट जायेंगे. गौरतलब है कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ हार के बाद केजरीवाल का यह दूसरा वाराणसी दौरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें