रोहनिया की रैली में बोले पीएम मोदी- यूपी में नौकरी देने में किया जाता है भेदभाव
वाराणसी : उत्तर प्रदेश का चुनावी घमासान अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है और 8 मार्च को होने वाले सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. इसी क्रम में वाराणसी के रोहनिया में परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जनता […]
वाराणसी : उत्तर प्रदेश का चुनावी घमासान अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है और 8 मार्च को होने वाले सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. इसी क्रम में वाराणसी के रोहनिया में परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जनता भव्य विजय दिलाकर भाजपा की सरकार प्रदेश में बनाये. इस रैली में पीएम मोदी ने कहा कि हमारा सपना है कि हम 2022 तक सबको घर उपलब्ध करायेंगे. गरीब से गरीब को रहने के लिए अपना घर देने का संकल्प करके भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम कर रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि पूर्वांचल की धरती ने मुझे अपना जनप्रतिनिधि बनाकर सेवा करने का अवसर दिया है. रैली में किसानों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हम किसानों की जिंदगी में बदलाव लायेंगे और 2022 तक किसानों की आमदनी हम दोगुनी करेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि धरती मां की चिंता किसी ने नहीं की, लेकिन हमारी सरकार ने मिट्टी की सेहत जांचने के लिए कार्ड लाने का काम किया. पहले किसान बिना मिट्टी के सेहत का ख्याल रखे उसमें दवा डाल देते थे. सोइल हेल्थ कार्ड के द्वारा किसानों को वैज्ञानिक तरीके से कृषि करने के लिए हम प्रशिक्षित कर रहें है.
पीएम मोदी ने कहा कि किसानों के पास पंप बदलने के लिए पैसे नहीं होते हैं. हमने योजना बनायी है कि अगर किसान सिंचाई के लिए पुराना पंप बदलना चाहता है तो भारत सरकार मुफ्त में पुराना पंप बदल देगी. उन्होंने कहा कि हमने किसानों को यूरिया देना सुनिश्चित करने के लिए योजना बनायी. हम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जरिए किसानों को नुकसान से बचाया है.
अखिलेश सरकार का आलोचना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार को किसानों की चिंता नहीं है. सपा सरकार भेदभावों से भरी हुई सरकार है, इन्होंने किसानों का भला कभी नहीं किया है. उन्होंने कहा कि मैंने गरीबी देखी है, मैं गरीबी में पैदा हुआ हूं. इसलिए गरीबों के लिए काम करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि यूपी में नौकरी देने में भी भेदभाव किया जाता है अपना पराया देखा जाता है, इसके के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फटकार भी लगायी पर ये सुधरे नहीं.
पीएम मोदी ने कहा कि सपा ने पुलिस थानों को समाजवादी पार्टी का कार्यालय बना दिया है, हम पुलिस थानों को सच में पुलिस थाना बनाना चाहते हैं. यूपी को बदलने का वक्त आ गया है. उन्होंने कहा कि एक पूरी पीढ़ी को सपा, बसपा और कांग्रेस ने तबाह किया.