रोचक मुकाबला: वाराणसी दक्षिण, कैंट व पिंडरा पर सबकी नजर, रोहनिया में विरासत की जंग

वाराणसी : विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में आज वाराणसी और मीरजापुर मंडलों के सात जिलों की 40 सीटों पर मतदान जारी है. यूं तो आखिरी चरण में अधिकतर सीटों पर रोचक जंग हो रही है, लेकिन वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट और पिंडरा सीट पर सभी की नजरें लगी हुई हैं. वाराणसी दक्षिण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2017 8:51 AM

वाराणसी : विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में आज वाराणसी और मीरजापुर मंडलों के सात जिलों की 40 सीटों पर मतदान जारी है. यूं तो आखिरी चरण में अधिकतर सीटों पर रोचक जंग हो रही है, लेकिन वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट और पिंडरा सीट पर सभी की नजरें लगी हुई हैं.

वाराणसी दक्षिण में भाजपा ने 7 बार के विधायक श्यामदेव नारायण चौधरी (दादा) का टिकट काटकर नीलकंठ तिवारी को उम्मीदवार बनाया है. दादा और उनके समर्थक टिकट काटे जाने से आहत हैं.

इसी तरह वाराणसी कैंट में भाजपा ने पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र श्रीवास्तव व मौजूदा विधायक ज्योत्सना श्रीवास्तव के बेटे सौरभ श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाया है. इससे भी कुछ लोगों में नाराजगी है.

वहीं, पिंडरा सीट पर लगातार चार जीत दर्ज कर चुके अजय राय, भाजपा के अवधेश सिंह और बसपा के बाबूलाल के साथ तिकोने मुकाबले में फंसे हुए हैं. आज सबकी किस्मत वोटर इवीएम में करेंगे कैद.

विरासत की जंग : कृष्णा को सोनेलाल की वारिस मानेंगे कुर्मी!

अपना दल के संस्थापक और कुर्मी समाज में खास जगह रखने वाले सोनेलाल पटेल की पत्नी कृष्णा पटेल वाराणसी की रोहनिया सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. अपना दल के अध्यक्ष पद को लेकर उनका अपनी बेटी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से विवाद चल रहा है. इसके चलते वे अपना दल के सिम्बल का इस्तेमाल नहीं कर पा रही हैं. 2012 में रोहनिया से अनुप्रिया विधायक चुनी गई थीं. कुर्मी बहुल इस सीट पर कृष्णा पटेल की प्रतिष्ठा दांव पर है. यहां सपा से महेंद्र सिंह पटेल, भाजपा से सुरेंद्र नारायण सिंह और बसपा से प्रमोद कुमार सिंह मैदान में हैं.

Next Article

Exit mobile version