12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रवींद्र जायसवाल के कचहरी आवागमन पर अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी, कहा- वापस जाओ भूमाफिया वापस जाओ…

वाराणसी शहर उत्तरी विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार रवींद्र जायसवाल आज कचहरी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. जहां अधिवक्ताओं ने उनके आने पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया.

वाराणसी शहर उत्तरी विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार रवींद्र जायसवाल आज वाराणसी कचहरी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. जहां कचहरी पहुंचने पर रवींद्र जायसवाल का अधिवक्ताओं ने जमकर विरोध किया और नारेबाजी की. इस दौरान आक्रोशित अधिवक्ताओं ने रविंद्र जायसवाल वापस जाओ भूमाफिया वापस जाओ के नारे भी लगाये.

अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रवींद्र जायसवाल जबसे मंत्री बने, तब से स्टांपों की कालाबाजारी की कोई सुनवाई नहीं की थी. बनारस बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि जब से रवींद्र जायसवाल स्टांप और पंजीयन मंत्री बने, तब से 10 रुपए का स्टांप 100- 200 रुपए में ब्लैक में बिकता रहा है. स्टांप और रेवेन्यू टिकट के लिए हम लोगों ने साल भर तक दर-दर की ठोकर खाया है.

अधिवक्ताओं ने कहा कि रवींद्र जायसवाल ने मुरादाबाद में बयान दिया था कि बैनामा में अब अधिवक्ताओं की जरूरत नहीं होगी, जिसका हम लोगों ने काफी विरोध किया था, जबकि बेनामी को अगर विवाद से बचाना हो तो वकील की आवश्यकता पड़ती है, बिना वकील के बैनामा कराने से मुवक्किल को दिक्कत हो सकती है.

Also Read: ABVP कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन, तमिलनाडु की स्टालिन सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

पूर्व महामंत्री ने कहा कि बनारस क्लब अय्याशी का बड़ा अड्डा है, जिसे मंत्री रवींद्र जायसवाल शुरू से प्रोटेक्ट करते आ रहे है, जब को हमारी बनारस क्लब डे हमारी लाइब्रेरी की जमीन पर कब्जा किया हुआ है. अधिवक्ताओं ने ये भी कहा हम किसी राजनीतिक पार्टी की तरफ से नही है, कोई जनप्रतिनिधि कोई गलत फैसला लेता है, चाहे वो कोई भी हो हम उसका विरोध करेगे.

Also Read: Kisan Andolan News: देश में Ethanol से चलेंगे हवाई जहाज, इन किसानों को होगा डबल फायदा, नितिन गडकरी ने बाताया मोदी सरकार का मास्टर प्लान

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें