वाराणसी में नामाकंन के बाद से 76 प्रत्याशियों का पर्चा वैध और 69 का पर्चा अवैध घोषित, इस दिन होगा चुनाव

वाराणसी में विधान सभा चुनाव को लेकर 17 फरवरी तक नामाकंन हुआ. जिसमें आज 145 प्रत्याशियों में से 76 प्रत्याशियों का पर्चा वैध और 69 का पर्चा अवैध घोषित होने के बाद निरस्त किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2022 9:21 PM

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए वाराणसी में आखिरी नामांकन 17 फरवरी तक हुआ. इसमे 145 प्रत्याशियों में से 76 प्रत्याशियों का पर्चा वैध और 69 का पर्चा अवैध घोषित होने के बाद निरस्त किया गया. वाराणसी में 7 मार्च को अंतिम चरण का मतदान होगा. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निगरानी में पर्चों की जांच की गई.

इस संबंध में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया है कि सबसे अधिक शिवपुर विधानसभा सीट के लिए नामांकन हुआ था. 23 उम्मीदवारों ने इस सीट से नामांकन किया था. पर्चों की जांच के बाद इसपर सिर्फ 6 प्रत्याशियों के पर्चे ही वैध पाए गए और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार का भी पर्चा निरस्त कर दिया गया.

इसके बाद दूसरा नंबर आता पिंडरा विधानसभा का आता है. यहां की सीट के लिए 19 नामांकन हुए थे. जिसमे 6 पर्चे वैध पाए गए हैं और 13 निरस्त हुए हैं. इसी तरह अजगरा विधानसभा सीट से 17 नामांकन हुआ था, जिसमें 6 वैध और 11 अवैध पाए गए हैं. शिवपुर में 23 नामांकन हुए थे, जिसमे से 6 वैध और 17 अवैध घोषित हुए हैं.

इसके अलावा रोहनिया विधानसभा सीट पर हुए 17 नामांकनों में से 7 का पर्चा वैध पाया गया है और दस का निरस्त हुआ है. सेवापुरी विधानसभा से 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, जिसमे से 11 का निरस्त और 4 का वैध मिला है. शहर दक्षिणी विधानसभा सीट से 20 लोगों ने नामांकन किया था, जिसमे से 7 प्रत्याशियों का नामांकन वैध और 13 का निरस्त किया गया है.

इसके अलावा शहर उत्तरी से हुए 16 नामांकन में 7 वैध और 9 पर्चे निरस्त किये गए हैं. साथ ही कैंट विधानसभा से 18 नामांकन हुए थे, जिसमे 8 पर्चे वैध और 10 पर्चे अवैध घोषित किये गए हैं. प्रत्याशियों के नाम वापसी के लिए 21 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई है, जिसके बाद सभी विधानसभाओं पर प्रत्याशियों की स्थिति साफ़ हो जायेगी.

Also Read: 10 मार्च को होने वाले मतगणना के लिए मतदान कर्मियों को दिया गया ट्रेनिंग, इस विषय पर हुई चर्चा

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Next Article

Exit mobile version