वाराणसी में 3 मार्च को ऐढ़े गांव में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जनसभा होने जा रही है. इस रैली के संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा और युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने मैदागिन स्थित पराड़कर भवन में प्रेस वार्ता की.
इस प्रेस वार्ता में किरणमय नंदा ने कहा कि ममता बनर्जी और अखिलेश यादव की रैली उत्तर प्रदेश की जनता को BJP के कुशासन से मुक्ति का प्रतीक बनेगी और सपा पांचवे चरण के चुनाव तक 203 सीटे जीत चुकी हैं. सपा की सरकार बनना तय है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद किरणमय नंदा ने 2 मार्च को ममता बनर्जी के कार्यक्रम के संदर्भ में बताया कि ममता बनर्जी 2 मार्च को काशी आएंगी और गंगा दर्शन करेंगी. दर्शन के बाद तीन मार्च को अखिलेश यादव के साथ जनता को संबोधित करेंगी. 10 बजे सभा शुरू होगी. इसके बाद काशी विश्वनाथ जी दर्शन करने जाएंगी.
पांचवे चरण का चुनाव हो चुका है. सरकार बनाने के लिए 203 सीट चाहिए और सपा और उनके गठबंधन पार्टियों की अबतक के चुनाव में 203 सीट आ चुकी हैं. किरणमय नंदा ने आगे कहा कि यह संयुक्त रैली पूरे प्रदेश में हो रहे परिवर्तन को निर्णायक स्वरूप प्रदान करेगी.
उन्होंने कहा कि अभूतपूर्व बेरोजगारी, कमर तोड़ महंगाई, महिलाओं पर अत्याचार, व्यापारियों के उत्पीड़न और किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की यह रैली उत्तर प्रदेश की जनता को बीजेपी के कुशासन से मुक्त करने का सबसे बड़ा प्रतीक बनेगा.
रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी