Varanasi News: PM मोदी की जनसभा से पहले CM योगी ने तैयारियों का लिया जायजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में समीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. पीएम मोदी की आगामी 25 अक्टूबर को वाराणसी जनसभा के मद्देनजर सीएम योगी लगातार नजर बनाए हुए हैं.

By Sohit Kumar | October 23, 2021 9:59 PM
an image

Varanasi News: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही प्रदेश में रैलियों और सभाओं का दौर शुरू हो चुका है. इस बीच प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में आगामी 25 अक्टूबर को पीएम मोदी के आगमन की व्यवस्थाओं की समीक्षा की.

दरअसल, भाजपा ने पीएम मोदी की जनसभा में भारी संख्या में लोगों को शामिल करने का लक्ष्य रखा है. एक अनुमान के मुताबिक, पीएम की जनसभा में एक लाख से अधिक लोग उपस्थित होंगे. इसलिए वाहन पार्किंग और यातायात पर विशेष फोकस रखा जाएगा. जनसभा के दौरान पूरे वाराणसी शहर को छावनी में तब्दील कर दिया जाएगा. इसके साथ ही गोपनीय रूप से अवांछनीय और असामाजिक तत्वों पर निगाह रखी जाएगी.

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने पावर प्ले के माध्यम से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं का प्रेजेंटेशन किया. एडीजी बृजभूषण ने प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान लीक प्रूफ सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी. पीएम की जनसभा से पहले वाराणसी सहित आसपास के जिलों में भी आवश्यक चेकिंग और जांच पड़ताल की जा रही है.

इस अवसर पर मंत्री अनिल राजभर, मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, मंत्री रविंद्र जायसवाल, महापौर मृदुला जायसवाल, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों के साथ भी सर्किट हाउस में बैठक कर कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में विस्तार से जानकारी ली.

Also Read: Varanasi News: पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर सीएम योगी अलर्ट, सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के विकास को रफ्तार देने वाली रिंग रोड समेत दो दर्जन परियोजनाओं को पीएम नरेंद्र मोदी 25 अक्तूबर को लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी के आगमन की जानकारी लगते ही प्रशासन की ओर से तैयार हो चुकी परियोजनाओं की सूची तैयार की जा रही है.

(रिपोर्ट: विपिन सिंह, वाराणसी)

Exit mobile version