मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर वाराणसी पहुंचे. लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से सीधे हुए सड़क मार्ग द्वारा करखियांव में बनास काशी संकुल जाकर वहां तीस एकड़ जमीन पर लगभग 475 करोड़ की लागत से निर्मित अमूल प्लांट का निरीक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री सीधे सर्किट हाउस पहुंचे. यहां उन्होंने वाराणसी में चल रही विकास की परियोजनाओं की समीक्षा की.
सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पित और शिलान्यास होने वाले विकास कार्यों को परखने के लिए वाराणसी पहुंचे हैं. पीएम मोदी अमूल प्लांट समेत कई विकास की परियोजनाओं का उदघाटन और जनसभा अपने फरवरी के वाराणसी के दौरे में करने वाले हैं. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के आगामी प्रस्तावित वाराणसी दौरे के दौरान कार्यक्रम को देखते हुए शहर एवं सड़कों पर समुचित स्वच्छता एवं सजावट कराए जाने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रात में काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया. इसके बाद उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में विधिवत पूजन-अर्चन किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संकट मोचन मंदिर भी गए. यहां दर्शन के उपरांत महंत विशम्भर नाथ मिश्र से भी मुलाकात की. पिछले दिनों महंत जी की माता का निधन हो गया था.
Also Read: UP Police Bharti: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक जारीमुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. मंगलवार को उन्होंने काशी कोतवाल काल भैरव का दर्शन किया
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच कर उन्होंने विधि विधान से दर्शन-पूजन किए. सीएम ने बाबा काशी विश्वनाथ से सुखी व समृद्ध उत्तर प्रदेश की प्रार्थना की. काशी विश्वनाथ धाम में मत्था टेका.
Also Read: UP News: आजमगढ़ पहुंचे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, बोले यूपी से मेरा विशेष नातासंकट मोचन मंदिर पहुंचे सीएम योगी ने दर्शन पूजन किए. यहां उन्होंने मंदिर के महंत विशम्भर नाथ मिश्र से भी मुलाकात की.
योगी आदित्यनाथ ने संकट मोचन मंदिर में हनुमान जी के दर्शन-पूजन भी किए. यहां महंत विशम्भर नाथ मिश्र से मिलकर उनके माता जी के निधन पर शोक जताया. महंत जी की माता का पिछले दिनों निधन हो गया था.
Also Read: स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा महासचिव पद से इस्तीफा दिया, अखिलेश यादव को लिखा पत्रसंकट मोचन मंदिर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ का वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने अभिनंदन किया. सीएम ने भी उन्हें निराश नहीं किया और सबको प्रणाम करके कुशल मंगल जाना.
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल के घर पहुंचे. पिछले दिनों उनके बेटे की शादी हुई थी. यहां पहुंचकर सीएम ने नव दंपति को आशीर्वाद दिया.
Also Read: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर पूनम यादव के भतीजे की हत्या, मौत से पहले का वीडिया सामने आया