Gyanvapi Survey Report: ज्ञानवापी मस्जिद में मिले मंदिर के साक्ष्य, ASI के सर्वे में भगवान की मूर्तियां मिली

एएसआई की सर्वे रिपोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर मंदिर के अवशेषों के साथ-साथ हिंदू देवताओं की मूर्तियां भी मिली हैं. कोट के आदेश पर दोनों पक्षों को रिपोर्ट की सर्टिफाइड कॉपी उपलब्ध करायी गई थी.

By Amit Yadav | January 26, 2024 12:55 PM

ज्ञानवापी में था हिन्दू मंदिर, तहखाने में मिली मूर्तियां #gyanvapimasjid #gyanvyapishivmahapuran

ज्ञानवापी मस्जिद वहां पहले से मौजूद मंदिर के अवशेषों पर बनी है. हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने एएसआई सर्वेक्षण रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि मौजूदा ढांचे के निर्माण से पहले वहां एक बड़ा हिंदू मंदिर मौजूद था. ASI रिपोर्ट में कहा गया है, वैज्ञानिक अध्ययन/सर्वेक्षण में वास्तुशिल्प अवशेषों, कलाकृतियों शिलालेखों, कला और मूर्तियों का अध्ययन किया गया, यह कहा जा सकता है कि मौजूदा संरचना के निर्माण से पहले वहां एक हिंदू मंदिर मौजूद था. सर्वेक्षण रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया है कि मस्जिद पूर्व में मौजूद मंदिर को तोड़कर उसके अवशेषों पर बनाई गई थी. सर्वेक्षण रिपोर्ट में मंदिर के अस्तित्व के पर्याप्त सबूत मिलने की बात कही गई है. ASI के अनुसार वहां पर 34 शिलालेख है. जो देवनागरी, ग्रंथ, तेलुगु और कन्नड़ लिपियों में हैं. इन शिलालेखों में जनार्दन, रुद्र और उमेश्वर जैसे देवताओं के तीन नाम मिलते हैं. मंदिर के अवशेषों के साथ-साथ हिंदू देवताओं की मूर्तियां भी मिली हैं. मस्जिद में जो खंभे लगे हुए हैं वो हिंदू मंदिर के थे. जिन्हें मॉडिफाई करके इस्तेमाल किया गया है. एएसआई ने 18 दिसंबर को सीलबंद लिफाफे में अपनी सर्वेक्षण रिपोर्ट जिला अदालत को सौंपी थी. कुल 11 लोगों ने रिपोर्ट के लिए आवेदन किया है.

Also Read: UP Breaking News Live : मथुरा में गणतंत्र दिवस पर हंगामा, जमकर हुई पत्थरबाजी, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात

Exit mobile version