20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी में देह व्यापार का भंडाफोड़, दो महिला सहित 6 गिरफ्तार

वाराणसी पुलिस ने आज गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही होटल के कमरे से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है.

वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने वहां से दो महिला, मैनेजर सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. होटल के कमरे से आपत्तिजनक सामान भी पुलिस ने बरामद किया है.

सिगरा थाना क्षेत्र के इंग्लिशिया लाइन स्थित गेस्ट हाउस में डीसीपी वरुणा को सूचना मिली कि गेस्ट हाउस में अनैतिक देह व्यापार होता है. सूचना मिलते ही डीसीपी वरुणा ने एसीपी चेतगंज के नेतृत्व में छापेमारी करने के लिए टीम का गठन किया.

टीम में शामिल सिगरा प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय, महिला थाना प्रभारी, शिवपुर इंस्पेक्टर क्राइम, मडुवाडीह प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने फोर्स को साथ लेकर गेस्ट हाउस पर छापा मारा. पुलिस के छापेमारी में गेस्ट हाउस के दो कमरों में दो महिला, दो पुरुष मिले और कमरे से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई.

गेस्ट हाउस से गिरफ्तार महिला ने पुलिस को बताया कि दोनों महिला मेघालय की रहने वाली है. गेस्ट हाउस के मालिक और मैनेजर के बुलाने पर आती है. महिला ने बताया कि दो हजार प्रति व्यक्ति मैनेजर हम लोगों को देता है. होटल के कमरे से गिरफ्तार किए गए पुरुषो ने बताया कि गेस्ट हाउस मैनेजर के बुलाने पर हम आए थे. मैनेजर से 4000 हजार रुपए एक व्यक्ति का लिया था.

सिगरा थाना प्रभारी ने बताया कि दो महिला सहित 6 लोग गिरफ्तार किए गए है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. छापे की कार्यवाही के समय गेस्ट हाउस मालिक फरार हो गया. गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

Also Read: Bareilly News: पूर्व मंत्री आबिद रजा का सपा पर सियासी हमला, बोले, मुसलमानों से किए वायदे नहीं हुए पूरे

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें