Lok Sabha Election 2024: बीजेपी नेता माधवी लता वाराणसी में, राहुल गांधी अखिलेश यादव को लेकर दिया बड़ा बयान!

Lok Sabha Election 2024 वाराणसी में आखिरी चरण में 1 मई को मतदान होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी के बड़े नेताओं का जमावड़ा है. उनके बयान भी मीडिया में छाए हुए हैं.

By Amit Yadav | May 30, 2024 2:33 PM

वाराणसी: सातवें चरण के (Lok Sabha Election 2024) चुनाव प्रचार का गुरुवार को अंतिम दिन है. पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी के दिग्गजों का जमावड़ा लगा हुआ है. गृह मंत्री अमित शाह, स्मृति ईरानी से लेकर अधिकतर बड़े नेता वाराणसी में हैं. हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ रही माधवी लता भी वाराणसी में हैं. उन्होंने वहां मीडिया से बातचीत की.

अखिलेश यादव राहुल गांधी पर कसा तंज
हैदराबाद से बीजेपी की प्रत्याशी माधवी लता ने एनडीए के 400 पार के बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि पीएम मोदी खटाखट खटाखट 400 पार करेंगे और अखिलेश यादव राहुल गांधी फटाफट फटाफट यहां से निकल जाएंगे.

अमित शाह ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा
उधर गृह मंत्री अमित शाह भी अंतिम चरण के प्रचार के लिए वाराणसी पहुंचे हैं. उन्होंने पत्नी के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में माथा टेका. अमित शाह काशी में मौजूद संगठन की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान वाराणसी के दिग्गज नेता भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version