NEET Result 2024 Controversy: नीट यूजी परीक्षा परिणाम से अभ्यर्थी नाराज, बीएचयू के गेट पर किया प्रदर्शन

NEET Result 2024 Controversy नीट यूजी का रिजल्ट आने के बाद अभ्यर्थियों आक्रोश जारी है. शनिवार को वाराणसी में छात्र-छात्राओं ने रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर वाराणसी में प्रदर्शन किया.

By Amit Yadav | June 8, 2024 3:21 PM

वाराणसी: नीट यूजी के रिजल्ट (NEET Result 2024 Controversy) में गड़बड़ी से देश भर के छात्र-छात्राएं नाराज हैं. इसी कड़ी में शनिवार को वाराणसी में बीएचयू के गेट पर आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. लगभग एक घंटे तक छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस भी वहां मौजूद रही. पुलिस ने छात्र-छात्राओं को समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मानें. काफी देर तक प्रदर्शन करने के बाद पुलिस प्रशासन ने उन्हें शांत कराया और प्रदर्शन खत्म कराया.

फर्स्ट रैंक पाने वाले 67 छात्र-छात्राओं पर आपत्ति
नीट यूजी 2024 (NEET Result 2024 Controversy) में इस बार फर्स्ट रैंक आने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 67 है. यही नहीं कई छात्र एक ही सेंटर के हैं और उनके रोल नंब भी आसपास हैं. इन सभी छात्रों को 720 में से 720 अंक मिले हैं. माना जा रहा है कि एक साथ इतनी बड़ी संख्या में टॉपर आने के पीछे एनटीए ने कॉपी जांचने में गड़बड़ी की है. छात्र-छात्राओं का कहना है कि इस वर्ष लगभग 24 लाख अभ्यर्थी नीट यूजी परीक्षा में बैठे थे. इस परीक्षा में टॉपर होना बड़ी बात है. लेकिन एक साथ 67 छात्र-छात्राओं का टॉपर होना शक पैदा कर रहा है.

ग्रेस मार्क देने के फैसले को लेकर भी संशय
छात्र-छात्राओं का आरोप है कि (NEET Result 2024 Controversy) कई को 720 में 718 व 719 अंक मिले हैं. जब एक गलत प्रश्न करने पर 5 अंक कटते हैं तो 718 यो 719 अंक कैसे मिल सकते हैं. इस पर एनटीए का कहना है कि 1500 से अधिक छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जिनको कुछ सेंटर पर देर से प्रश्न पत्र मिला था, उन्हें ग्रेस अंक दिए गए हैं. इसके बाद से बवाल और बढ़ गया है. छात्र-छात्राओं का कहना है कि ग्रेस अंक किस आधार पर दिए गए हैं. यदि प्रश्न पत्र देर से दिया गया था तो उन सेंटर पर अतिरिक्त समय दिया जाना चाहिए था. ग्रेस मार्क देने का नियम कब बन गया.

एनटीए के जवाबों से नाखुश हैं अभ्यर्थी
गौरतलब है कि एनटीए (National Testing Agency) दावा कर रही है कि उसने परीक्षा कराने के 30 दिन के अंदर नीट यूजी का रिजल्ट जारी किया है. जिस दिन देश में लोकसभा चुनाव गिनती चल रही थी, उसी दिन नीट यूजी का रिजल्ट भी जारी कर दिया. रिजल्ट के दिन को लेकर भी विशेषज्ञ उंगली उठा रहे हैं. उनका कहना है कि जब समय था तो आनन-फानन में लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के दिन रिजल्ट क्यों जारी किया गया है.

सोशल मीडिया पर #NEET_पेपररद्दकरो कर रहा ट्रेंड
उधर नीट यूजी (NEET Result 2024) के रिजल्ट को लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर विरोध जारी है. #NeetUG24Controversy और #NEET_पेपररद्दकरो जैसे हैशटैग भी चल रहे हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी से लेकर कई राजनीतिज्ञ इस पर सवाल उठा चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version