20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi at Varanasi: पीएम नरेंद्र मोदी काशी में बोले, विकसित भारत संकल्प यात्रा मेरी भी कसौटी

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार 17 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वह विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने पहुंचे. वह काशी तमिल संगमम् 2.0 का उद्घाटन करेंगे.

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार 17 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वह विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने पहुंचे. प्रधानमंत्री सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की. वह काशी में लगभग 25 घंटे गुजारेंगे. इस दौरान काशी और पूर्वांचल के लिए 19 हजार करोड़ से अधिक की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान लोगों को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि हमारे देश में सरकारें तो बहुत आईं, योजनाएं भी बहुत बनीं, बड़ी-बड़ी बातें हुईं. लेकिन मुझे लगा कि सरकार जो योजना बनाती है, जिसके लिए बनाती है, जिस काम के लिए बनाती है वो सही समय पर बिना किसी परेशानी के उस तक पहुंचे. यह यात्रा इसी का पता लगाने के लिये है.

पीएम ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में मैं शामिल होकर यही जानने आया हूं. उन्होंने कहा कि अब योजनाओं के लिये सरकार के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. सरकार को सामने जाकर काम करना चाहिए. जबसे आपने मुझे काम दिया है. अब तक चार करोड़ परिवारों को पक्का घर मिल चुका है. लेकिन अभी भी खबर मिलती है कि वहां कोई रह गया है. इसलिये विकसित भारत संकल्प यात्रा मेरी भी कसौटी है. जैसे मैंने कहा था वैसा हुआ है कि नहीं हुआ है. जो काम होना चाहिए था कि नहीं, यह पता करना भी जरूरी है.

उन्होंने कहा कि देश के सभी लोग विकसित भारत संकल्प यात्रा का हिस्सा बन रहे थे. इसलिये मेरा भी फर्ज था कि मैं इसमें मौजूद रहूं. मैं वाराणसी एक सांसद के रूप में एक सेवक के रूप में आया हूं. क्योंकि मैं सुनना चाहता था कि जो सरकार जो योजना बनाती है, जिसके लिये बनाती है, जिस काम के लिये बनाती है व सही समय पर बिना किसी परेशानियों के वह योजना उस तक पहुंची कि नही.

Also Read: UP News: स्वस्थ जीवन महत्वपूर्ण है, अटल स्वास्थ्य मेला में बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
जब 140 करोड़ लोग कुछ करते हैं तो देश आगे बढ़ जाता है

पीएम मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत के योजना के लाभार्थी से बात हुई. उज्ज्वला योजना योजना के लाभार्थी से बात हुई. उन्होंने कहा कि इससे गरीबी अमीरी का भेद खत्म हो गया. एक लाभार्थी ने कहा कि पक्का घर मिलते ही जिंदगी आत्म विश्वास से भर गयी. आज हमारे सिर पर पक्की छत है. यह सब दूर से मकान देखने से पता नहीं चलता है. जब लाभार्थी के मुंह से सुनते हैं, तब पता चलता है कि जीवन धन्य हो गया.

उन्होंने कहा कि जब लोगों को योजनाओं की जानकारी मिलती है, उसका फायदा मिलता है तो उसको लगता है कि यही समय है हम भी कुछ करें. जब 140 करोड़ लोगों को लगता है कि हम भी कुछ करें, तब देश आगे बढ़ जाता है.

पीएम ने कहा कि मैं देश का प्रधानमंत्री हूं. मैं विकसित भारत यात्रा में शामिल हुआ, इसका मुझे गर्व है. जिसको योजनाओं का लाभ मिला है, उसे आत्मविश्वास के साथ इसे बताना चाहिए. क्यों की विकसित भारत यात्रा बहुत बड़ा सपना और संकल्प है. अपने ही प्रयासों से इस संकल्प को सिद्ध करना है. इसलिये इस यात्रा को सफल करें, देशवासियों के मन में विश्वास पैदा करें.

2047 में विकसित राष्ट्र बनाने का बीज है संकल्प यात्रा

पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा भारत को 2047 में विकसित राष्ट्र बनाने का बीज है, जो अगले 25 साल में वटवृक्ष बनकर तैयार हो जाएगा. भारत विकसित हो जाएगा तो तमाम मुसीबतों का नामो निशान नहीं होगा. उन्होंने काशीवासियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि मैं आपके सेवक के नाते तो कार्य करूंगा ही, मगर आपने जो देश का काम दिया है उसमें भी महादेव के आशीर्वाद से कभी पीछे नहीं रहूंगा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिए हमने तय किया कि सरकार लाभार्थियों से जाकर मिलेगी और उनसे उनके अनुभव पूछेगी. इससे हमारे कामों का हिसाब-किताब भी हो जाएगा. पीएम ने कहा कि उन्हें योजनाओं के लाभार्थियों से आशीर्वाद तो मिलता ही है, इससे सरकारी अफसरों का भी आत्मबल बढ़ता है. जब किसी योजना से गरीब को फायदा मिलता है तो अफसर को भी आत्मसंतोष मिलता है. कागज पर काम सरकारी काम है, लेकिन उसके फीडबैक से सरकारी अफसरों को अपने काम का संतोष होने लगा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर 140 करोड़ देशवासी इस संकल्प से भर जाएं कि अब देश को आगे ले जाना है, हर एक की जिंदगी बदलनी है। तो अगले 25 साल में देश विकसित भारत बनके रहेगा। हम आज जो बीज बो रहे हैं, वो अगले 25 साल में वटवृक्ष बन जाएगा. देश विकसित भारत बन जाएगा. इस वट वृक्ष की छाया आपके ही बच्चों को मिलेगी. इसके लिए संकल्प लेना होगा, मन बनाना होगा। मन बन जाएगा तो मंजिल दूर नहीं। विकसित भारत संकल्प यात्रा हम सबका बहुत बड़ा संकल्प है, जिसे हमें सिद्ध करना है.

Also Read: सीएम योगी PSC स्थापना दिवस समारोह में हुए शामिल, बोले- पहली बार खिलाड़ियों को बनाया पुलिस बल का हिस्सा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें