PM Narendra Modi: पीएम मोदी ने नामांकन के बाद काशी की जनता को दिया धन्यवाद

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार 14 मई को वाराणसी से तीसरी बार लोकसभा प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया. उन्होंने मां गंगा की पूजा की. काल भैरव का आशीर्वाद लिया. इसके बाद कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल किया.

By Amit Yadav | May 14, 2024 3:23 PM

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वाराणसी लोकसभा सीट (Lok Sabha Election 2024) से नामांकन के बाद सोशल मीडिया एकाउंट एक्स के माध्यम से जनता का आभार जताया है. पीएम ने अपने संदेश में लिखा है कि ‘ काशी के मेरे परिवारजनों का हृदय से आभार, वाराणसी से लगातार तीसरी बार नामांकन कर बेहद उत्साहित हूं. बीते 10 वर्षों में आप सबसे जो अद्भुत स्नेह और आशीर्वाद मिला है, उसने मुझे निरंतर सेवाभाव और पूरे संकल्प के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया है. आपके भरपूर समर्थन और सहभागिता से मैं अपने तीसरे टर्म में भी नई ऊर्जा-शक्ति के साथ यहां के चौतरफा विकास और जनता-जनार्दन के कल्याण में जुटा रहूंगा. जय बाबा विश्वनाथ.’

मां गंगा की पूजा अर्चना की
नामांकन से पहले पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने मां गंगा की पूजा अर्चना की. उन्होंने एक्स पर लिखा कि ‘काशी में मां गंगा के चरणों में वंदन के साथ आज मेरे दिन का शुभारंभ हुआ. उनके दर्शन और पूजन से बड़ा सौभाग्य मेरे लिए और क्या हो सकता है! मां गंगा से मैंने अपने काशीवासियों के साथ ही देशभर के परिवारजनों के लिए सुख-समृद्धि और आरोग्य की कामना की.

काशी के कोतवाल के दर्शन किए
दशाश्वमेध घाट से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) काशी कोतवाल के दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने एक्स पर यहां के अपने अनुभव शेयर किए और लिखा कि ‘काशी के कोतवाल श्री काल भैरव जी के मंदिर में दर्शन-पूजन का सौभाग्य मिला.उनके आशीर्वाद से देशभर के मेरे परिवारजनों का जीवन मंगलमय हो, यही कामना है.’

Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से किया नामांकन

Next Article

Exit mobile version