17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sawan 2023: आज से सावन शुरू, जानिए कैसे मंगा सकते हैं काशी विश्वनाथ धाम का प्रसाद ऑनलाइन

Sawan 2023: सावन का महीना 4 जुलाई 2023 से शुरू हो गया है. इस पवित्र माह में देश-विदेश से श्रद्धालु बनारस के श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए आते हैं. अगर आप इस साल आप बाबा के दरबार में नहीं आ पा रहे हैं तो अब आपको घर बैठे बाबा का प्रसाद मिल सकता है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.

Sawan 2023: सावन का महीना आज यानी 4 जुलाई 2023 से शुरू हो गया है. इस पवित्र माह में देश-विदेश से श्रद्धालु बनारस के श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए आते हैं. अगर आप इस साल आप बाबा के दरबार में नहीं आ पा रहे हैं तो अब आपको घर बैठे बाबा का प्रसाद मिल सकता है. जी हां, भक्त अब घर बैठे आशीर्वाद स्वरूप बाबा का प्रसाद पा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ एक काम करना होगा. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.

काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद कैसे पाए

घर बैठ अगर आप काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ 251 रुपए खर्च करने होंगे. वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर और डाक विभाग के बीच हुए एमओयू (MOU) के तहत कोई भी भक्त डाक विभाग के जरिये बाबा विश्वनाथ का प्रसाद ले सकते हैं.

काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रसाद में क्या-क्या रहेगा

काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रसाद में काशी विश्वनाथ की एक तस्वीर, 108 रुद्राक्ष की माला, शिव चालीसा, महामृत्युंजय यंत्र, बेलपत्र, बाबा विश्वनाथ का सिक्का के साथ रक्षा सूत्र, भभूति, भस्म, सूखे मेवे का प्रसाद और माता अन्नपूर्णा की तस्वीर मिलेगी.

Also Read: काशी विश्वनाथ सावन में भव्य स्वरूप में देंगे दर्शन, मंगला आरती हुई महंगी, श्रद्धालुओं का फूलों से होगा स्वागत
काशी विश्वनाथ ऑनलाइन प्रसाद

अगर आप इस साल 2023 में सावन के समय में काशी विश्वनाथ मंदिर नहीं आ पा रहे हैं तो घर बैठे बाबा विश्वनाथ का प्रसाद पा सकते हैं. इसके लिए आपको केवल अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाना होगा. यहां आपको प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल 221001 के नाम से 251 रुपए का इलेक्ट्रॉनिक मनीऑर्डर भेजना होगा. इस मनीऑर्डर के बाद डाक विभाग के द्वारा स्पीड पोस्ट के जरिए आपको प्रसाद मिल जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें