29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sawan 2024: सावन का पहला सोमवार आज, काशी विश्वनाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Sawan 2024: सावन के पहले सोमवार पर काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन, सुरक्षा और सुविधा का विशेष इंतजाम किया गया है. इस बार 19 अगस्त तक सावन महीना रहेगा और पांच सोमवार पड़ेंगे.

वाराणसी: सावन का पहला सोमवार (Sawan 2024) आज है. इसी के साथ सावन का महीना भी शुरू हो गया है. यह महादेव की आराधना का विशेष मास है. 22 जुलाई से 19 अगस्त तक श्रावण मास में 5 सोमवार पड़ेंगे. काशी विश्वनाथ धाम सहित महादेव के बड़े मंदिरों में रात 12 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. महादेव के जयकारों के साथ लोग रात को ही लाइन में लग गए थे. सावन में बाबा के जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में दूर-दूर से कांवड़ लेकर श्रद्धालु आते हैं.

सोमवार को दैनिक पास और स्पर्श दर्शन पर रोक

यूपी सरकार ने सावन में श्रद्धालुओं के लिए सुगम दर्शन, सुरक्षा और सुविधा का विशेष इंतज़ाम किया है. सोमवार को मैदागिन से गोदौलिया नो व्हीकल जोन रहेगा. दोनों स्थानों से वृद्ध व दिव्यांगजन को ई-रिक्शा से मंदिर तक पहुंचने की व्यवस्था की गई है. सड़कों पर भीड़ कम करने के लिए धाम तक बैरिकेड्स और जिग-जैग लगाया गया है. भक्तों की सुरक्षा तथा सुविधा के लिए सीसीटवी से निगरानी की जा रही है. धूप और बारिश से बचाने के लिए भी इंतज़ाम किया गया है. इस वर्ष पहली बार सिल्को द्वार से भी प्रवेश की व्यवस्था की गई है. प्रयागराज से वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कावड़ियों के लिए एक लेन सुरक्षित किया गया है. सोमवार को दैनिक पास निरस्त और बाबा के स्पर्श दर्शन पर रोक रहेगा.

वृद्ध, दिव्यांगजनों के लिए ई-रिक्श व गोल्फ कार्ट

बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए कांवड़ियों का काशी में आना शुरू हो गया था. देर रात से ही बाबा के जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की कतार लगी हुई थी. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि गोदौलिया और मैदागिन दोनों ओर से गेट नंबर 4 तक धाम में दर्शन के लिए आने वाले वीआईपी, वृद्ध, दिव्यांगजन, अशक्त दर्शनार्थियों के लिए निःशुल्क ई-रिक्शा व गोल्फ़ कार्ट का संचालन किया जाएगा. संपूर्ण धाम क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे से लैस करते हुए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. धाम के अंदर बैरिकेड्स को जिग-जैग किया गया है. इसके अलावा बारिश, धूप व गर्मी से बचाव के लिए अतिरिक्त शेड लगाया गया है. श्रद्धालुओं के लिए पानी और ओआरएस की व्यवस्था भी की गई है.

छह स्थानों पर लगाई गई एलईडी

गर्भगृह के दर्शन पूजन का सजीव प्रसारण किया जाएगा. धाम में छह जगह पर एलईडी लगाई गई है. भक्तों की सुविधा के लिए धाम में खोया पाया केंद्र बनाया गया है. इसमें बहुभाषी कर्मी ड्यूटी देंगे. आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए धाम में चिकित्सकीय कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है. सोमवार को अत्यधिक भीड़ के कारण मंदिर परिसर में लॉकर की सुविधा नहीं मिलेगी. श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि दर्शन करने आएं तो बैग, मोबाइल, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व प्रतिबंधित चीजों को लेकर कतई न आएं.

Also Read : Shiv Chalisa: जय गिरिजा पति दीन दयाला, सदा करत सन्तन प्रतिपाल… हर सोमवार को शिव चालीसा पाठ करने से प्रसन्न होते हैं महादेव

काशीवासियों के लिए विशेष व्यवस्था

गेट नंबर 4 से पहले सटे हुए गोदौलिया की तरफ से द्वार 4B बनाया गया है. 4B काशी द्वार से काशी वासियों के दर्शन का परीक्षण हो रहा था जो सुचारू ढंग से चला. श्रावण मास में यह व्यवस्था सोमवार तिथियों, अन्य पर्व की तिथियों को छोड़ कर लागू किया जा रहा है. ये सुविधा मंगलवार से प्रभावी रहेगी. काशी वासियों के लिए श्रावण सोमवार तथा पर्व दिवसों के अतिरिक्त प्रतिदिन सुबह 4 बजे से 5 बजे स्पर्श दर्शन व शाम 4 से 5 झांकी दर्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी. नेमी दर्शनार्थियों सहित समस्त काशी वासियों के लिए यही द्वार श्रावण सोमवार एवं अन्य पर्व विशेष दिवसों के अतिरिक्त सामान्य दिनों में उपलब्ध कराया जाएगा. इस द्वार से प्रवेश के लिए काशी के एड्रेस वाला आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र एपिक कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आईडी कार्ड के आधार पर प्रवेश मान्य होगा. अतः किसी प्रकार के भुगतान आधारित प्रवेश पास की आवश्यकता नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें