Loading election data...

Sawan 2024: सावन के सोमवार को बंद रहेंगे वाराणसी के निजी स्कूल, काशी विश्वनाथ मंदिर में भीड़ के कारण लिया फैसला

Sawan 2024: वाराणसी में सावन के सोमवार को होने वाली भीड़ के चलते निजी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है. निजी स्कूल सोमवार की जगह रविवार को खुलेंगे.

By Amit Yadav | July 13, 2024 1:40 PM
an image

वाराणसी: काशी विश्वनाथ धाम में होने वाली भीड़ के कारण सोमवार (Sawan 2024) को निजी स्कूलों को बंद रखा जाएगा. इसकी जगह निजी स्कूल रविवार को खुलेंगे. इससे बच्चों को शहर में होने वाली जाम की स्थिति से जूझना नहीं होगा. भीड़ को नियंत्रित करने के गोदौलिया से मैदागिन तक नो व्हीकल जोन रहेगा. नो व्हीकल जोन रविवार रात 10 बजे से अगले दिन सोमवार रात 12 बजे तक रहेगा.

सावन के सोमवार को होती है शिव भक्तों की भीड़

बीते वर्ष भी सावन के सोमवार को स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया था. इससे छात्र-छात्राओं को राहत मिली थी. इसलिए इस वर्ष भी सावन के सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे. जिला प्रशासन और निजी स्कूलों की एसोसिएशन ने मिलकर ये फैसला लिया है. सावन के सोमवार को काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham Temple) में दर्शन करने वाले श्रद्धालु लाखों की संख्या में पहुंचते हैं. जलाभिषेक करते हैं. इसके लिए प्रशासन विशेष व्यवस्थाएं करता है. जिससे स्थानीय जनता और श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो.

बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर व गोल्फ कार्ट

सावन के सोमवार (Sawan Somwar 2024) को गोदौलिया से मैदागिन तक नो व्हीकल जोन रहेगा. गिरजाघर चौराहा से गोदौलिया चौराहा हुए दशाश्वमेध घाट की ओर नहीं जा सकेगी. श्रद्धालुओं को पैदल ही इस रास्ते पर जाने की सुविधा मिलेगी. बुजुर्ग, बीमार लोगों व दिव्यांगों को व्हील चेयर, गोल्फ कार्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

Exit mobile version