Terrorist Attack: शादी की पहली वर्षगांठ पर गए थे जम्मू, आतंकी हमले में बाल-बाल बची जान

Terrorist Attack श्रद्धालुओं से भरी बस पर जम्मू में हुए हमले के बाद बचे हुए लोग उसकी दास्तां बता रहे हैं. ऐसे ही यूपी के वाराणसी के एक पति-पत्नी हैं. जो अपनी अपनी शादी की सालगिरह पर जम्मू माता वैष्णो के दर्शन करने गए थे.

By Amit Yadav | June 10, 2024 11:57 PM

वाराणसी: जम्मू के रियासी जिले में श्रद्धालुओं से भरी बस पर हुए हमले (Terrorist Attack) में वाराणसी के दंपति भी घायल हुए हैं. ये लोग शादी की पहली सालगिरह पर जम्मू दर्शन करने गए थे. दोनों पति-पत्नी को गंभीर चोट नहीं आई है. लेकिन हादसे की जानकारी देते हुए वो बुरी तरह सदमे में थे. दंपति ने अपने परिवारीजनों को सकुशल होने की जानकारी दी है. वाराणसी कयो प्रशासनिक अधिकारी दंपति के घर पहुंचे और उनके परिवारीजनों से बात की है.

वाराणसी के दंपति ने बतायी आपबीती
बताया जा रहा है कि वाराणसी के दंपति अतुल मिश्रा नेहा माता वैष्णो देवी दर्शन करने जम्मू गए थे. वो वाराणसी में काल भैरव मंदिर के पास रहते हैं. हमले में (Terrorist Attack) घायल अतुल मिश्रा के चाचा योगेश मिश्रा के अनुसार 6 जून को उनका भतीजा व बहू बेगमपुरा ट्रेन से जम्मू रवाना हुए थे. अगले दिन 7 जून को दोनों की शादी की सालगिरह थी. वो वहां माता वैष्णो देवी के दर्शन करने गए थे. इसके बाद 9 जून को शिव खोड़ी से दर्शन पूजन के बाद लौट रहे थे. उन्होंने परिवारीजनों को बताया कि लौटते समय पहाड़ी इलाके में पहुंचने के बाद आंतकवादियों ने बस पर फायरिंग की.

होश आया तो सेना के जवान दिखे
फायरिंग (Terrorist Attack) की आवाज सुनने और बस के लहराने से श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई. इससे पहले कि कोई कुछ करता, ड्राइवर को गोली लगने के कारण बस खाई में जा गिरी. अतुल और नेहा हो जब होश आया तो उनके पास सेना के जवान खड़े थे. बस अन्य घायलों को भी निकाला जा रहा था. योगेश मिश्रा ने अतुल से फोन पर बात की है. अतुल व नेहा दोनों सुरक्षित हैं.

Next Article

Exit mobile version