24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनारस के दशाश्वमेध घाट पर दी गई लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि, गंगा आरती में उनके नाम पर जले दीए

दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की ओर से आज मां गंगा की आरती भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेश्कर को समर्पित रही. साथ ही मोक्ष दायनी मां गंगा के तट पट दीपों से स्वर की देवी को दीपांजलि दी गई.

दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती आज स्वर कोकिला लता मंगेशकर को समर्पित की गयी. इस दौरान सभी ने दीदी को नमन किया. स्वर साम्रगी लता मंगेशकर जी को यहां आरती में दीपों की ओर से दीपांजलि देते हुए दीप दान किया गया. मोक्ष प्रदायिनी मां गंगा की पूजा अर्चना करते हुए लता मंगेश्कर जी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई.

जानकारी के अनुसार दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की ओर से आज मां गंगा की आरती भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेश्कर को समर्पित रही. साथ ही मोक्ष दायनी मां गंगा के तट पट दीपों से स्वर की देवी को दीपांजलि दी गई. यहीं नहीं मां गंगा में दीप दान कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्राथना भी की गई.

Undefined
बनारस के दशाश्वमेध घाट पर दी गई लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि, गंगा आरती में उनके नाम पर जले दीए 3
Also Read: पंडित साजन मिश्रा ने नम आंखों से लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि, कहा- आज जो क्षति हुई, उसकी भरपाई कोई…

कोरोना काल में पीछे कुछ हफ्तों से मां गंगा की आरती सांकेतिक रूप से संपन्न की जा रही है. काशी से लता मंगेश्कर का अटूट नाता रहा है. चाहे यहां के शास्त्रीय संगीत की बात हो या यहां से धार्मिक जुड़ाव की, हर तरह से भारत रत्न लता मंगेश्कर जी जुड़ी रही. आज उनके जाने से चारो तरफ शोक की लहर उमड़ पड़ी है. इसलिए काशी वासी भी स्वर कोकिला को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देने से पीछे नहीं हटे.

Undefined
बनारस के दशाश्वमेध घाट पर दी गई लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि, गंगा आरती में उनके नाम पर जले दीए 4

विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती आज लता मंगेश्कर जी के नाम समर्पित रही. उनके आत्मा की शांति के लिए दीपदान और विशेष पूजन किया गया. इस दौरान संस्था के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव व भव्या रूपानी उपस्थित थी.

Also Read: पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र ने संगीत के माध्यम से लता मंगेशकर के दी श्रद्धांजलि, कही ये बात

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें