उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए वाराणसी में 145 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. जांच प्रक्रिया के बाद 76 प्रत्याशियों का पर्चा वैध और 69 का पर्चा अवैध घोषित होने के बाद निरस्त कर दिया गया था. 21 तारीख नाम वापसी की अंतिम तिथि पर 6 लोगों ने अपने नाम वापस ले लिए.
वाराणासी की 8 विधानसभा सीट के लिए 7 मार्च को अंतिम चरण में मतदान होगा और 10 मार्च को परिणाम आएंगे. वाराणसी की 8 विधानसभा सीटों के लिए अब 70 लोग मैदान में रह गए है. वाराणसी की 8 विधानसभा के लिए 145 लोगों ने नामांकन किया था. नामांकन किए 145 पर्चा को जांच करने के बाद 69 लोगों के पर्चे अवैध घोषित कर दिए गए थे.
जांच प्रक्रिया के बाद 76 लोग मैदान में थे. आज 6 उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद 70 उम्मीदवार मैदान में है. नाम वापसी लेने वाले उम्मीदवार वाराणसी उत्तरी से बहादुर आदमी पार्टी के मोनू राय और निर्दल रोहिनी जायसवाल, वाराणसी दक्षिणी से बहादुर आदमी पार्टी से बच्चेलाल और निर्दल अभिलाषा दीक्षित, कैंटोमेंट से बहादुर आदमी पार्टी नीलम वर्मा और सेवापुरी से निर्दल सुनील पटेल ने अपने नाम वापस लिए.
Also Read: हिजाब विवाद: वाराणसी में स्कूल के बाहर लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन, प्रिंसिपल पर लगाया ये आरोप
रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी