Varanasi News: हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में दिया मौन धरना, पुलिस पर लगाया यह आरोप
Varanasi News: वाराणसी में हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में मौन धरना दिया. उन्होंने पुलिस पर उचित कार्रवाई न करने का आरोप लगाया.
Varanasi News: सिगरा पुलिस से नाराज होकर हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में मौन रख कर धरना दिया. युवा वाहिनी के पदाधिकारी ने आरोप लगाया कि पार्टी के कार्यकर्ता के छोटे भाई पर जानलेवा हमले के बाद शिकायत करने पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की.
हिन्दू युवा वाहिनी के नेताजी मंडल के संयोजक योगेश विश्वकर्मा के भाई सोनिया निवासी बृजेश विश्वकर्मा के अनुसार, 18 तारीख को दुकान बंद कर रात में घर जाते समय रास्ते में रोहित पांडेय और एक उसका साथी मिलकर उन पर हमला कर दिए और सड़क पर गिरा के मारने लगे. उनके पेट में भी चाकू से वार किया गया. हमले के दौरान बृजेश किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे और 112 नंबर पर सूचना दिये. 19 अक्टूबर को सिगरा थाने पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया.
Also Read: Varanasi News: त्रिपुरा में ABVP कार्यकर्ताओं पर हमले से नाराजगी, वाराणसी में पुतला दहन
हिन्दू युवा वाहिनी के महानगर प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि अपराधियों की पुलिस से मिलीभगत की वजह से आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. हम लोगों ने पहले ही 24 घंटे में कार्रवाई करने की मोहलत दी थी. सामान्य धारा में पुलिस ने जो मुकदमा दर्ज किया है, उसमें हत्या के प्रयास की धारा बढ़ा के कार्रवाई की जाए. सिगरा पुलिस कार्रवाई का बस आश्वासन ही देती रही तो हम सब को मजबूर हो कर थाने पर मौन रख कर धरने पर बैठना पड़ा.
Also Read: Varanasi News: पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि से NSUI परेशान, स्कूटी को माला पहनाकर किया विरोध
इस पूरे मामले में सिगरा थाना प्रभारी अनूप शुक्ला ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की गई थी. पूरे मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- विपिन सिंह