Varanasi News: काशी में कन्या पूजन के साथ नवरात्रि का समापन, ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से गूंजी शिव नगरी
शिव की नगरी काशी में शक्ति की पूजा का पर्व नवरात्रि का समापन गुरुवार को कन्या पूजन के साथ किया गया. शिवाला स्थित प्रसिद्ध बाबा कीनाराम आश्रम के क्रींकुण्ड में शारदीय नवरात्र कन्या पूजन के साथ संपन्न हुआ.
Varanasi News: शिव नगरी काशी में शक्ति की पूजा का पर्व नवरात्रि का समापन गुरुवार को कन्या पूजन के साथ हो गया. शिवाला स्थित प्रसिद्ध बाबा कीनाराम आश्रम के क्रींकुण्ड में शारदीय नवरात्र कन्या पूजन के साथ संपन्न हुआ.
कन्याओं का विधि विधान से हुआ पूजन
अघोरपीठ अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान के पीठाधीश्वर, सर्वेश्वरी समूह एवं अघोर सेवा मंडल के अध्यक्ष बाबा सिद्धार्थ गौतम राम के दिशा-निर्देश में कीनाराम आश्रम में कन्याओं और भैरव का पूजन कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए किया गया. इस दौरान भक्तों में पूरा उत्साह देखा गया. इसके पूर्व दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे गए. उनका विधि विधान से पूजन किया गया. उन्हें चुनरी ओढ़ाकर उनकी आरती उतारी गई. इसके बाद उन्हें भोजन खिलाकर दक्षिणा भी दिया गया.
जयघोष से गुंजायमान हुई शिव नगरी
इस दौरान कीनाराम स्थल में अत्यधिक संख्या में सम्मिलित भक्तों ने दो गज की दूरी रखते हुए कतारबद्ध तरीके से कन्याओं और भैरव के बाल स्वरूप का दर्शन और पूजन कर आशीर्वाद लिया. कीनाराम स्थल इस दौरान देवी भक्ति के साथ-साथ हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान रहा.
(रिपोर्ट: विपिन सिंह, वाराणसी)