Loading election data...

Varanasi News: अंधविश्वास के चक्कर में बुजुर्ग की पीटकर हत्या, पेड़ के नीचे दीपक जलाने से नाराज थे परिजन

पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2021 6:31 PM

Varanasi News: अंधविश्वास के चक्कर में वाराणसी के दौलतपुर गांव एक बुजुर्ग की पीटकर हत्या कर दी गई. सिंचाई विभाग से रिटायर रामलाल विश्वकर्मा पर भूत-प्रेत करने का आरोप लगाया गया. इसके बाद रामलाल विश्वकर्मा की हत्या कर दी गई. पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बताया जाता है लालपुर पांडेयपुर थाना अंतर्गत दौलतपुर गांव में रहने वाले रामलाल विश्वकर्मा सिंचाई विभाग से रिटायर हुए थे. रामलाल विश्वकर्मा प्रतिदिन घर की बाउंड्री के समीप गूलर के पेड़ के नीचे दीपक जलाते थे. दीपक जलाने को लेकर बड़े भाई के बेटे अजीत विश्वकर्मा और उनके परिवार के लोग नाराज हो गए. मृतक रामलाल विश्वकर्मा पर भूत-प्रेत कराने का आरोप लगाते हुए सभी उनसे कहासुनी करने लगे.

दरअसल, रामलाल के बड़े भाई के बेटे अजीत का कहना था कि दीपक जलाकर भूत-प्रेत कराने के कारण ही उनकी पत्नी राजेश्वरी देवी की तबीयत खराब रहती है. कहासुनी के दौरान अजीत, उनकी पत्नी राजेश्वरी देवी और बेटे अमन उर्फ आकाश और राहुल ईंट-पत्थर से रामलाल पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल रामलाल को पांडेयपुर के ईएसआईसी अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मामले में लालपुर पांडेयपुर थाना प्रभारी ने मृतक के बेटे संजय की तहरीर के आधार पर अजीत, राजेश्वरी, राहुल और अमन के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. इस घटना के संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और घटनास्थल से मिले ईंट-पत्थर को कब्जे में लिया गया है. पुलिस के कहना है कि आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. सभी आरोपियों को अदालत से कड़ी से कड़ी सजा दिलाएगी.

(रिपोर्ट: विपिन सिंह, वाराणसी)

Also Read: Varanasi News: वाराणसी में 16 साल के लड़के की गला दबाकर हत्या, खेत में फेंका शव, हिरासत में दो आरोपी

Next Article

Exit mobile version