26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train News: वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का बनारस में अस्थायी ठहराव, 31 दिसंबर तक दो मिनट रुकेगी

22415/22416 वाराणसी नई दिल्ली वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन की नियमित सेवाएं दोनों दिशाओं में 20 दिसंबर से शुरू हुई थी. वाराणसी से चलने वाली यह वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजे चलती है. जबकि पहली वंदे भारत सुबह दिल्ली से वाराणसी के लिये चलती है.

वाराणसी: रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 22415 वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत का बनारस स्टेशन पर अस्थायी ठहराव देने का निर्णय लिया है. बनारस स्टेशन पर 22415 वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 22 से 31 दिसंबर सुबह 6.06 बजे पहुंचेगी और वहां से सुबह 6.08 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्‍ताह के 6 दिन सेवा देगी. 16 डिब्‍बों वाली इस रेलगाड़ी में 14 कुर्सीयान और 2 एग्‍जीक्‍यूटिव कुर्सीयान हैं.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी और नई दिल्‍ली के बीच दूसरी वंदे भारत एक्‍सप्रेस का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया था. 22415/22416 नई दिल्‍ली-बनारस-नई दिल्‍ली वंदे भारत एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी की नियमित सेवाएं दोनों दिशाओं में 20 दिसंबर से शुरू हुआ था. वाराणसी से चलने वाली दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह प्रस्‍थान करेगी. इसलिए यह ट्रेन सुबह वाराणसी से दिल्ली, प्रयागराज या कानपुर जाने वाले यात्रियों की मांग को पूरा करने में मदद करेगी. जबकि पहले वाली वंदे भारत दिल्‍ली से सुबह के समय चलती है. पहली वंदे भारत एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी फरवरी 2019 में शुरू की गई थी.

Also Read: Ayodhya: अयोध्या में 22 जनवरी को नहीं मिलेंगे होटल, श्री राम मंदिर उद्घाटन के कारण सभी प्री बुकिंग कैंसिल
20 दिसंबर से शुरू हुआ संचालन

22415 वाराणसी-नई दिल्‍ली वंदे भारत एक्‍सप्रेस सुबह 6 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन दोपहर 2.05 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी. वापसी दिशा में 22416 नई दिल्‍ली-वाराणसी वंदे भारत एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी दोपहर 3. बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन रात्रि 11.05 बजे वाराणसी पहुंचेगी. यह रेलगाड़ी मार्ग में दोनों दिशाओं में प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्‍टेशनों पर ठहरेगी.

आधुनिक सुविधाओं से लैस है ट्रेन

इस ट्रेन में ऑनबोर्ड वाई-फाई इंफोटेनमेंट, जीपीएस-आधारित यात्री सूचना प्रणाली, आलीशान आंतरिक सज्जा, टच-फ्री सुविधाओं के साथ बायो-वैक्यूम शौचालय, विसरित एलईडी लाइटिंग, हर सीट के नीचे चार्जिंग पॉइंट, व्यक्तिगत टच-आधारित रीडिंग लाइट्स और छुपा हुआ रोलर ब्लाइंड जेसी बेहतर यात्री सुविधाएं हैंृ इसके अतिरिक्त हवा की रोगाणु-मुक्त आपूर्ति के लिए यूवी लैंप के साथ बेहतर हीट वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग सिस्टम भी हैृ इसकी सेंसर आधारित एयर कंडीशनिंग प्रणाली तापमान की स्‍थितियों के अनुसार वातानुकूलन को व्‍यवस्‍थित करती है.

Also Read: UP Breaking News Live: सांसदों के निलंबन के विरोध में सपा आज जिला मुख्यालयों पर देगी धरना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें