Varanasi News: गिट्टी बालू कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

वाराणसी जिले में एक गिट्टी बालू कारोबारी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2021 4:56 PM

Varanasi News: लंका थाना क्षेत्र के लोटूबीर में गिट्टी बालू के कारोबारी अंकित सिंह का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची लंका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतक युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस इस पूरी घटना को दुर्घटना मान कर जांच कर रही है.

लंका थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर निवासी संतोष सिंह का इकलौता पुत्र अंकित सिंह गिट्टी बालू बेचने का काम करता है. संतोष सिंह ने बताया कि पुत्र अंकित सिंह कल रात से घर नहीं आया था. साथ में रहने वाले दोस्तों ने बताया कि अंकित लोटूवीर में मंदिर के पास दुर्घटना में घायल हो गया है. दोस्तों द्वारा उसे इलाज के लिए पास में स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों ने अंकित सिंह को मृत घोषित कर दिया. अंकित सिंह के मौत की जानकारी जब परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया. शादीशुदा अंकित एक बच्चे का पिता है.

Also Read: दीपेंद्र हुड्डा ने वाराणसी में कांग्रेस के संभावित प्रत्याशियों का लिया इंटरव्यू, अखिलेश यादव पर दिया यह बयान

इस पूरे मामले में लंका प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक अंकित सिंह शराब पीने का आदी था. शराब पीने के बाद ट्रैक्टर से गिरकर युवक की मौत हुई है. शव को बीएचयू में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. अंकित सिंह का मोबाइल कब्जे में ले लिया गया है. कॉल डिटेल खंगाली जा रही है और घटना के संबंध में युवक के करीबियों से पूछताछ की जा रही ह

Also Read: Varanasi News: बच्ची से दुकानदार और युवक ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने चंद घंटों में आरोपियों को दबोचा

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Next Article

Exit mobile version