Uttar Pradesh News: योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में शामिल 5 नये मंत्रियों में सुनील शर्मा को आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग सौंपी गई है. वहीं अनिल कुमार के पास विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड धर्मवीर प्रजापति को आवंटित किया गया है.
योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के एक हफ्ते बाद विभागों का आवंटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों को शामिल करने के एक हफ्ते बाद मंगलवार को उन्हें विभाग आवंटित कर दिए. सूचना निदेशक शिशिर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण, हज और मुस्लिम वक्फ विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. दारा सिंह चौहान को जेल विभाग दिया गया है. उन्होंने बताया कि भाजपा विधायक सुनील शर्मा को सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स और राजग के घटक राष्ट्रीय लोकदल के कोटे से मंत्री बने अनिल कुमार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मिला है. इन सभी को पिछली पांच मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंत्री पद की शपथ दिलाई थी.
नये मंत्री और उनके विभाग
- ओमप्रकाश राजभर – पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण
- दारा सिंह चौहान – कारागार
- सुनील शर्मा – आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स
- अनिल कुमार – विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- धर्मवीर प्रजापति – नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड