Loading election data...

Developed India Resolution 2024: उत्तराखंड के सीएम धामी ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 साल में भारत तेजी से आगे बढ़ा है. इस दौरान कई महत्वर्पूण निर्णय लिए गए हैं.

By ArbindKumar Mishra | February 21, 2024 11:07 PM
an image

Developed India Resolution 2024: विकसित भारत संकल्प 2024 मेगा प्रदर्शनी कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी कहते हैं, ‘पीएम मोदी का भारत को ‘विकसित भारत’ बनाने का संकल्प सिर्फ एक संकल्प नहीं बल्कि भारत को विश्व गुरु बनाने का दृढ़ विश्वास है. जिसका हर क्षेत्र में आज नियोजन हो रहा है. हर क्षेत्र के लोग इसको अपना योगदान दे रहे हैं. प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से कहा था कि 2047 में जब देश आजादी के 100 साल का जश्न मनाएगा, तब हमारा राष्ट्रीय ध्वज एक विकसित राष्ट्र का ध्वज होगा. मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा, इसे पूरा करने के लिए हमें कड़ी मेहनत, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ आगे बढ़ना होगा. आज पूरी दुनिया भारत की ओर देखती है कि हम कौन सी दिशा चुन रहे हैं.

पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 साल में देश तेजी से आगे बढ़ा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 साल में भारत तेजी से आगे बढ़ा है. इस दौरान कई महत्वर्पूण निर्णय लिए गए हैं. कई योजनाएं बनायी गई हैं, जिससे देश में सकारात्क माहौल बने हैं. उन्होंने कहा, आज सरकार के पीछे भागने की जरूरत नहीं है, बल्कि सरकार खुद आगे बढ़कर काम कर रही है.

धामी ने विपक्ष पर साधा निशाना

विकसित भारत संकल्प 2024 मेगा प्रदर्शनी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुष्कर सिंह धामी ने कहा, जब-जब विपक्षी दलों की सरकार बनी, उन्होंने वोट बैंक की राजनीति की और हर वर्ग व जाति को केवल वोट बैंक तक ही सीमित रखा. हम बिना किसी वर्ग और जाति को बांटे सभी को साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं. हम सभी एक ही जाति से हैं और वो जाति है मानव जाति. हम सबको मानव जाति के लिए काम करना है, हम सभी को मानव जाति के उत्थान के लिए काम करना है. लेकिन देश में कुछ लोग आपको अलग-अलग जातियों में बांटने की कोशिश करते हैं, उनसे भी हम सबको सतर्क रहना है और लोगों को भी सतर्क करना है.

Exit mobile version