Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी, 9 जिलों में स्कूल बंद

Uttarakhand Rain: उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है. भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर मौसम विभाग ने ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है और इसकी वजह से देहरादून समेत कुछ जिलों में स्कूल बंद रखे गए.

By ArbindKumar Mishra | September 12, 2024 10:45 PM
an image

Uttarakhand Rain: देहरादून में तड़के शुरू हुई बारिश रूक-रूक कर दिन भर जारी रही जबकि जिला प्रशासन ने मौसम विभाग के बारिश के ‘रेड अलर्ट’ को देखते हुए एहतियातन सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए. चमोली जिले में भी स्कूल बंद रखे गए. गढ़वाल और कुमांउ, दोनों क्षेत्रों के पहाड़ी इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है. गढ़वाल के उच्च हिमालयी क्षेत्र में ऋतु का पहला हिमपात भी हुआ. देहरादून मौसम केंद्र के एक वैज्ञानिक ने बताया कि उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में 5000 मीटर से ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात होने की सूचना मिली है.

तीर्थयात्रियों के लिए होटल मालिकों ने दिखाई दरियादिली

केदारनाथ पैदल मार्ग पर बारिश के कारण फंस गए तीर्थयात्रियों से गौरीकुंड के होटल मालिकों ने केवल एक ही दिन का किराया लेने का निर्णय लिया है. गौरीकुंड व्यापार मंडल ने बताया कि ज्यादा बारिश से सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग बंद हो गया है और इसकी वजह से गौरीकुंड में यात्रियों को ज्यादा समय रूकना पड़ रहा है लेकिन उनसे केवल एक दिन का ही किराया लिया जाएगा.

भारी बारिश को देखते हुए जिलों को किया गया अलर्ट

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर सभी जिलाधिकारियों को पूरी सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं.

इन जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने चमोली, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार तथा शुक्रवार को देहरादून,पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. प्राधिकरण ने कहा कि इससे मैदानी जिलों में जलभराव तथा पहाड़ी जिलों में भूस्खलन होने की आंशका है जिसे देखते हुए पूरी सावधानी बरती जाए.

Exit mobile version