10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jim Corbett: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में टाइगर सफारी पर SC ने लगाया बैन, पूर्व वन मंत्री और DFO को लगाई फटकार

Jim Corbett: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में टाइगर सफारी पर बैन लगा दिया है. साथ ही पार्क में अवैध निर्माण और पेड़ों की कटाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए पूर्व वन मंत्री और पूर्व वन अधिकारी को जमकर फटकार लगाई.

‘राज्य प्रशासन और राजनेताओं ने जन विश्वास के सिद्धांत को कूड़ेदान में फेंक दिया’

Jim Corbett: सुप्रीम कोर्ट ने जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में अवैध निर्माण, पेड़ों की कटाई की अनुमति देने के लिए उत्तराखंड के पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत और पूर्व प्रभागीय वन अधिकारी किशन चंद से नाराजगी जताई. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क मे अवैध निर्माण और पेड़ों की कटाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य प्रशासन और राजनेताओं ने जन विश्वास के सिद्धांत को कूड़ेदान में फेंक दिया है.

Jim Corbett: सीबीआई को तीन महीने में स्थिति रिपोर्ट सौंपने का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच कर रहे केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को तीन माह के भीतर स्थिति रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए.

रावत और चंद की धृष्टता से चकित

पीठ ने कहा, उन्होंने (रावत और चंद) कानून की घोर अवहेलना की और पर्यटन को बढ़ावा देने की आड़ में व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए इमारतें बनाने के वास्ते बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई में संलिप्त रहे. कोर्ट ने कहा कि वह कानूनी प्रावधानों को पूरी तरह ताक पर रख देने की रावत और चंद की धृष्टता से चकित है.

कोर्ट ने समिति गठित की, बफर जोन में बाघ सफारी की अनुमति दी जा सकती है या नहीं तय करेगी

सुप्रीम कोर्ट ने एक समिति भी गठित की है, ताकि यह तय किया जा सके कि देश के राष्ट्रीय उद्यानों के सीमांत क्षेत्रों अथवा बफर क्षेत्रों में बाघ सफारी की अनुमति दी जा सकती है अथवा नहीं. प्रवर्तन निदेशालय ने इससे पहले बाघ अभयारण्य में अवैध निर्माण के मामले में रावत और चंद के आवासों पर छापे मारे थे.

Also Read: बंगाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से इंकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें