उत्तराखंड: महंगा पड़ा बीजेपी का समर्थन, मुस्लिम युवक की पिटाई, 5 के खिलाफ केस दर्ज
उत्तराखंड में एक मुस्लिम परिवार की उसी के पडोसियों ने पिटाई कर दी. पीड़ित परिवार का कहना है कि विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी का समर्थन किया था और पार्टी को वोट भी दिया था. इस कारण उनकी पिटाई की गई. पीड़त परिवार उत्तराखंड के रूद्रपुर में रहता है.
उत्तराखंड में एक मुस्लिम परिवार की उसी के पडोसियों ने पिटाई कर दी. पीड़ित परिवार का कहना है कि विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी का समर्थन किया था और पार्टी को वोट भी दिया था. इस कारण उनकी पिटाई की गई. पीड़त परिवार उत्तराखंड के रूद्रपुर में रहता है. मोहल्ले के अन्य मुस्लिम लोगों ने बीजेपी को वोट देने के कारण भाजपा पदाधिकारी अनीस मियां और उनके घर वालों को निशाना बनाया.
गौरतलब है कि अनीस मियां रूद्रपुर के भूतबंगला इलाके में रहते हैं. वो बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री भी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी को वोट देने के कारण उन्ही के मुहल्ले वालों ने उनकी और उनके परिवार वालों की पिटाई की. अनीस ने यह भी आरोप लगाया है कि बीजेपी का समर्थन करने के कारण लोग उन्हें काफिर कहकर पुकारते हैं. अनीस ने मारपीट की शिकायत भी पुलिस से की है.
उधर, पीड़ित अनीस की पत्नी ने पुलिस से कहा है कि, 5 अप्रैल जब उनके पति दुकान में बैठे थे तो अन्य लोगों ने वहां आकर अनीस और उसके परिवार को बुरा भला कहने लगे. इस दौरान पर चाकू से भी हमला किया गया. हमलावरों का कहना था कि उसने इस्लाम को धोखा दिया है. गुस्साई भीड़ ने उसे काफिर कहकर संबोधित किया.
गौरतलब है कि इससे पहेल भी बीजेपी को समर्थन करने के कारण मुस्लिम परिवार निशाने पर आते रहे हैं. यूपी के बरेली मेंइसी तरह एक मुस्लिम बीजेपी को समर्थन करने के कारण भीड़ के गुस्से का शिकार हो गया था. इसी तरह की घटना कानपुर में भी देखने को मिली थी. बहरहाल उत्तराखंड़ की घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है.
Posted by: Pritish Sahay