साइबर ठगी के पीड़ित को लौटाये गये रिकवर हुए 18 लाख रुपये

उत्तर 24 परगना जिले के मोहनपुर थाना अंतर्गत जाफरपुर इलाके के साइबर ठगी के शिकार एक पीड़ित को गुरुवार को मोहनपुर थाने में बुलाकर रिकवर 18 लाख रुपये उसे लौटाये गये. पीड़ित का नाम सुरजीत बसाक है

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 1:43 AM
an image

प्रतिनिधि, बैरकपुर

उत्तर 24 परगना जिले के मोहनपुर थाना अंतर्गत जाफरपुर इलाके के साइबर ठगी के शिकार एक पीड़ित को गुरुवार को मोहनपुर थाने में बुलाकर रिकवर 18 लाख रुपये उसे लौटाये गये. पीड़ित का नाम सुरजीत बसाक है. वह मोहनपुर क्षेत्र का रहने वाला है. बताया जाता है गत महीने उसके बैंक खाते में कुल राशि 60,30,000 रुपये थे. उसने बताया कि जालसाजों ने शेयर बाजार में निवेश करने पर ज्यादा मुनाफा होने का लालच देकर उसे झांसा दिया.

भारी राशि निवेश करने के बाद भी जब उसे कोई पैसे नहीं मिले, तो उसे ठगी का अहसास हुआ. पीड़ित ने मोहनपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर मोहनपुर थाने की पुलिस की त्वरित जांच में धोखाधड़ी की लेनदेन वाले जिस अकाउंट में पैसे भेजे गये थे, उसे फ्रीज कर दिया और धोखाधड़ी की गयी रकम 17,90,000 रुपये रिकवर कर कोर्ट के निर्देशानुसार पुलिस ने पीड़ित को थाने में बुलाकर चेक के जरिये सौंपा. पुलिस ने बताया कि बाकी राशि रिकवरी के लिए आगे की करवाई की जा रही है.जल्द ही बाकी के राशि भी बरामद कर ली जायेगी. पीड़ित ने मोहनपुर थाने की पुलिस को धन्यवाद दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version